Aapki Beti Scholarship Yojana 2024-राजस्थान सरकार दे रही है 2500 तक छात्रवृति, जाने पूरी प्रक्रिया |

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 – राजस्थान में छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न तरीकों से राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिया जा रहा है | इस कदम में राजस्थान सरकार ने 2004 – 05 में शुरू की आपकी बेटी योजना को | इस योजना के तहत राज्यकीय स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से 2500/- तक की छात्रवृति दी जाएगी |

 राजस्थान में Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 के तहत छात्राओं को Offline आवेदन करना है | इस लिए Official Website से इस आपकी बेटी योजना फॉर्म PDF के Formant में Download कर सकते है | यहाँ राजस्थान आपकी बेटी योजना की जानकारी जैसे – आपकी बेटी योजना क्या है, इसका उद्देश्य क्या है, लाभ, विशेषताएं आदि देख सकते है |

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 Details

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024

UP Kaushal Satrang Yojana 2024


आपकी बेटी योजना राजस्थान क्या है

राजस्थान में शुरू की Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को 2100/- से 2500/- तक छात्रवृति प्रदान करना | बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत शुरू की गयी आपकी बेटी योजना है | कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाली बालिकाओं को राज्य सरकार छात्रवृति दे रही है | जो परिवार बालिकाओ को पढ़ने में सक्षम नहीं है, वित्तीय रूप से कमजोर है वे सरकारी स्कूलों में छात्राओं को आराम से पढ़ा सकते है | सरकार के द्वारा 12वीं तक बालिकाओ को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है | यह सहायता राशि उन परिवार को दी जाएगी, जिस बालिका के माता – पिता दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है |

आपकी बेटी योजना राजस्थान

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 का उद्देश्य

राजस्थान आपकी बेटी योजना को शुरू करने से पहले विभाग ने विभिन्न प्रकार के उद्देश्य बताए गए है इनमें प्रमुख है –

  1. राजस्थान में बालिकाओं को शिक्षा कम दी जाती है, इस लिए बालिकाओ को शिक्षा में प्रोत्साहन करना |
  2. जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है वे बालिकाओ को पढ़ने नहीं भेजते है, वे परिवार इस छात्रवृति से बालिकाओं को पढ़ने में आने वाले खर्चे के रूप में उपयोग कर सकते है |

आपकी बेटी योजना राजस्थान लाभ और विशेषताएं

  • सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओ को Aapki Beti Scholarship प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक, सभी बालिकाओं को छात्रवृति दी जाएगी, जो 2100/- से 2500/- तक है |
  • इस योजना को बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर के तहत संचालित किया जाता है |
  • इस योजना form स्कूलों से भरा जाएगा, विद्यालय के संस्था प्रधान के द्वारा form को सत्यापित करेगा |
  • जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे है उन परिवार की बालिकाओं को छात्रवृति प्रदान की जाएगी |
  • कक्षा 1 से 8वीं तक बालिकाओ को 2100/- और 9वीं से 12वीं तक कक्षा की बालिकाओ को 2500/- की छात्रवृति मिलेगी |

आपकी बेटी योजना राजस्थान पात्रता

जो बालिका Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 के लिए आवेदन Form को Fill कर रही है, वे अपनी योग्यता को देख सकते है –

  1. राजस्थान के स्थाई निवासी हो |
  2. बालिका सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत हो |
  3. बालिका के माता या पिता में से किसी एक या दोनों की मृत्यु हो |
  4. राज्य सरकार के अनुसार गरीबी रखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हो |

महतपूर्ण Documents

  • बालिका का आधार कार्ड |
  • माता या पिता या दोनों की मृत्यु प्रमाण पत्र |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • पिछली कक्षा की अंक तालिका |
  • बैंक डायरी |
  • फोटो – मोबाईल नंबर |

राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 के तहत छात्रवृति के लिए आवेदन करने वाली बालिका को आवेदन Offline करना है | यह आवेदन form Official Website से Download कर सकते है |

उसके बाद विद्यालय के संस्था प्रधान के द्वारा Form को Fill किया जाएगा | इस Form के साथ Documents की Copy को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा | इस प्रकार आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन किया जाएगा |

PM Surya Ghar Yojana 2024

Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana 2024
आपकी बेटी योजना से संबधित प्रश्न

आपकी बेटी योजना कब लागू हुई ?

राजस्थान में आपकी बेटी योजना को साल 2004 – 05 में लागू किया गया है ?

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 के तहत कितनी छात्रवृति प्रदान की जाएगी ?

जो बालिका कक्षा 1 से 8वीं तक है उनको 2100/- और जो बालिका 9वीं से 12वीं कक्षा में है उनको 2500/- तक छात्रवृति प्रदान की जाएगी |

Aapki Beti Scholarship के लिए कैसे आवेदन करे ?

राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवेदन Offline किया जाएगा, जो Official Website से Form को Download कर सकते है |

आपकी बेटी योजना पात्रता क्या है ?

आपकी बेटी योजना राजस्थान के लिए जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है या उस बालिका के माता / पिता या दोनों की मृत्यु हो चुकी है |


Leave a Comment