Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024, झारखंड में 30 अगस्त से शुरू हो हो रहा आपकी योजना आपकी सरकार का कार्यक्रम |

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024 – झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के पंचायत स्तर पर 30 अगस्त 2024 से Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar का कार्यक्रम को शुरू करने जा रही है | राज्य के सभी पंचायतों में शिविरों को लगा कर झारखंड सरकार की कुल 36 से अधिक योजनाओ के लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है और इन योजनाओ की जानकारी को प्राप्त कर सकते है |

झारखंड सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 2024 में राज्यवासियों के बीच जा कर सरकारी योजना का लाभ बताया जाएग | यह कार्यक्रम सरकार के द्वारा राज्य में 15 सितंबर 2024 तक जारी करेगी | इन 17 दिनों में सरकार सभी पंचायतों में अलग – अलग समय विशेष कैंप लगा कर योजनाओ के लिए आवेदन मांगेगी | जिस परिवार ने किसी भी योजन के लिए ये अन्य योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वे इन शिविरों में जा कर आवेदन कर सकते है |

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम क्या है

झारखंड राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के द्वारा जितनी भी सरकारी योजना है उन सभी योजनाओ को एक पोर्टल यानि Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Portal के अंतर्गत की है | अब झारखंड सरकार इन सभी योजना के लिए नए आवेदन मांगने के लिए और जितनी नई योजना लागू की है उनसे संबधित जानकारी को सभी नागरिकों तक पहुँचाने के लिए 30 अगस्त से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर रही है |


Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024

इस आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राज्य के पंचायती स्तर पर विशेष कैंप यानि शिविरों का आयोजन होगा | इन शिविरों के माध्यम से सरकार योजनाओ को जन समुदाय तक पहुंचाएगी और इन योजनाओ के लिए आवेदन भी मांगेगी | जो परिवार संबधित योजना की योग्यता को रखते है वे इन शिविरों में जा कर आवेदन कर सकते है | सरकार के द्वारा अलग – अलग तारीख को अलग – अलग पंचायतों में Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के यह शिविर आयोजित करेगी |

Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024 अवलोकन

PM Kisan Khad Yojana 2024

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का उद्देश्य

झारखंड सरकार के द्वारा राज्य में शुरू किए जा रहे है आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार योजनाओ का लाभ आम जनता का तक सीधा पहुंचाना | सरकार इस कार्यक्रम के द्वारा सरकारी योजनाओ की योग्यता को रखने वाले परिवारों से आवेदन मांगेगी और उसके बाद इन योजनाओ का लाभ इन परिवार को घर बैठे दिए जाएगा |

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के मुख्य निर्देश

  • हेमंत सरकार के द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिला स्तर पर Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के साल 2024 में कार्यक्रम को आयोजित करने के दिशा निर्देश दे गए है |
  • जिला स्तर पर अलग – अलग पंचायतों के अनुसार तारीख, समय को तय करने के निर्देश दिए है और जिला मुख्यालों के द्वारा उस पंचायत के मुख्य को इस कार्यक्रम के आयोजन होने वाले शिविरों की जानकारी दे जाए, ताकि अपने पंचायत के लोगों को इस शिविर की जानकारी दे सके |
  • Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के शिविरों के तहत आम नागरिकों से सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन मांगे जाएंगे और इन जनता को योजना से संबधित जानकारी दी जाएगी |
  • राज्य सरकार ने झारखंड के हर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम को 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 में आयोजित करने का निर्देश दिया है |

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के लाभ

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत राज्य की आम जनता को अन्य जगह पर जा कर सरकारी योजना के लिए आवेदन नहीं करना होता है |
  • योजना से संबधित जितने भी Documents की जरूरत होती है उनको इन शिविरों में बनाया जा सकता है |
  • सरकारी योजना का लाभ इन आम जनता के खाते में DBT के तहत जमा किया जाएगा |
  • सरकार आम जनता को घर बैठे सरकारी योजनाओ के बारे में बताएगी |

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar के Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र |
  5. बैंक डायरी |
  6. Mobile Number |
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar 2024 आवेदन प्रक्रिया

झारखंड के मूल निवासी जो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकारी योजनाओ का लाभ उठान चाहते है उनको सरकार के द्वारा आयोजित पंचायत स्तर पर शिविरों मे जाना है और जिस योजना की योग्यता को रखते है, उस योजना का आवेदन Form प्राप्त करना है | इस Form को Fill कर, Documents को लगा कर शिविर मे जमा करना है | इस प्रकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है |

Chhattisgarh Krida Protsahan Yojana

Education Loan e Voucher Scheme

IT Saksham Yuva Yojana 2024

CBSE Udaan Scholarship 2024
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार से संबधित प्रश्न

किस राज्य सरकार ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार को शुरू किया है ?

झारखंड राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार को शुरू किया है |

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार क्या है ?

झारखंड सरकार के द्वारा जितनी भी सरकारी योजना को लागू किया है, उन सभी योजना को इस पोर्टल में लाया गया है | इस कार्यक्रम के तहत सरकार पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करेगी और सरकारी योजना का प्रसार के साथ आवेदन भी मांगेगी |

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम कब से शुरू हो रहा है ?

साल 2024 का आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 के बीच हो रहा है |


Leave a Comment