ACABC Yojana, Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme, सभी किसानों को मिलेगा फायदा |

ACABC Yojana – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा Agri-Clinics And Agri-Business Centres Scheme को लागू किया गया है | इस योजना के तहत देश के सभी किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करना है | जो कृषि विषय से Degree, Diploma किया है उनको इस योजना के तहत फायदा दिया जाएगा |

    कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (एसीएबीसी योजना) को भारत सरकार ने 2002 में शुरू की थी | इस योजना के तहत किसानों को विभिन्न फायदा दिया जाएगा जैसे – मृदा स्वास्थ्य, फसल से संबधित बीमारियों की जानकारी, पौधों की सुरक्षा आदि किसानों को सीधी जानकारी दी जाएगी | अपने Documents के साथ Candidates Online आवेदन कर सकते है |

Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme (ACABC)

भारत सरकार ने 2002 में कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना (एसीएबीसी) को लागू किया है | जो कृषि Subject से पास होने वाले Candidates अभी तक बरोजगार है उनको भारत सरकार स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है | इस योजना के लिए नाबार्ड सब्सिडी की भूमिका को निभा रहा है | कृषि चिकित्सक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना में किसानों को उनकी फसल से संबधित जानकारी दी जाएगी और इन फसलों में लगने वाली बीमारियों से निजात के लिए भी काम किया जाएगा |


ACABC Yojana Details

UP Leprosy Pension Scheme 2024

MSME Loan Yojana 2024

कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना का उद्देश्य

भारत सरकार के द्वारा Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme (ACABC) को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है देश मे किसानों को मुफ़्त में सहायता प्रदान करना और बेरोजगार कृषि स्नातकों, कृषि डिप्लोमा धारकों, कृषि में इंटरमीडिएट को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना | भारत सरकार के द्वारा कृषि विकास के समर्थन के लिए यह योजना लागू की है |

Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme लाभ और विशेषताएं

  • देश के किसानों को मुफ़्त में खेती से संबधित समस्या जैसे – फसल की बीमारियां, मृदा स्वास्थ्य, फसलों के प्रकार, पौधों की सुरक्षा आदि जानकारी दी जाएगी |
  • जो कृषि विषय से बरोजगार Candidates है उनको स्वयं का रोजगार खोलने में सहायता प्रदान करना |
  • कृषि में उपयोग होने वाले विभिन्न यंत्रों के लिए नाबार्ड के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है, इसकी जानकारी किसानों को उनकी भाषा में प्रदान करना |

ACABC Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी

  • मिट्टी और पानी की गुणवत्ता, कीट की निगरानी, निदान और नियंत्रण सेवाएं देना |
  • सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (स्प्रिंकलर और ड्रिप) सहित कृषि उपकरणों और रखरखाव, मरम्मत आदि की जानकारी देना |
  • मधुमक्खियों (मधुमक्खी पालन) की जानकारी देना |
  • जलीय कृषि (एक्वाकल्चर) को प्रोत्साहन देना |
  • खुदरा विपणन केंद्र स्थापित करना |
  • कृषि इनपुट और आउटपुट के ग्रामीण मार्केटिंग डीलरशिप प्रदान करना |

कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना की योग्यता और Documents

  1. आवेदक की आयु सीमा 18 से 60 साल हो (जन्म प्रमाण पत्र)    |
  2. मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालयों से कृषि Subject में कम से कम 50% अंक के साथ Diploma / Degree प्राप्त की हो |
  3. आधार नंबर या (मतदाता पहचान पत्र / पी.ए.एन. / पासपोर्ट / राशन कार्ड / कर्मचारी की सरकारी आईडी / बैंक या डाकघर की पासबुक / मनरेगा कार्ड)
  4. बैंक डायरी |
  5. फोटो – मोबाईल नंबर |

कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना आवेदन प्रक्रिया

  • Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme (ACABC) की Official Website पर Click करना है, इसका link ऊपर की सारणी में दिया गया है |
  • Apply Online Section में जा कर, Apply For Training के link पर Click करना है |
  • आवेदक को अपनी Personal Details की जानकारी को Fill करना है यानि Name, Fathers Name, आधार नंबर, Address, Email आदि |
  • NTI को Select करके, आवेदक को अपनी Education Qualification को भरना है |
  • Documents को Upload करना है |

Bihar Free School Dress Yojana Online Apply 2024

Bihar Udyami Yojana Document List 2024
ACABC Yojana से संबधित प्रश्न

ACABC Yojana को कब लागू किया है ?

भारत सरकार ने 2002 में Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme (ACABC) को लागू किया है |

कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

मान्यता प्राप्त University से जिन Candidates ने न्यूनतम 50% के साथ कृषि विषय में Diploma / Degree प्राप्त की है वे आवेदन कर सकते है |

ACABC Yojana के लिए आयु सीमा क्या है ?

जो Candidates ACABC Yojana के लिए आवेदन कर रहा है उनकी आयु सीमा 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए |


Leave a Comment