Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024, एयरपोर्ट ग्राहक सेवा अभिकर्ता लोडर/ हाउसकीपपंग 2024

Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024 – Bhartiya Aviation Services के द्वारा ग्राहक सेवा अभिकर्ता और लोडर/ हाउसकीपपंग- भर्ती 2024 का Notification जारी कर, 10वीं – 12वीं पास Candidates से कुल 3508 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे है | Airport Customer Service Agent Vacancy के लिए Eligible Candidates Online Apply सारणी में दिए गए link से कर सकते है |

भारतीय एविएशन सर्विसेज ने Customer Service Agents and Loaders /Housekeeping के लिए आवेदन करने का link 1 अप्रैल 2024 को जारी किया है, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है | जो Candidates अभी तक आवेदन नहीं कर पाए है वे इस अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है |

Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024 Overview

SSC CGL 2024 Notification

SBI Specialist Cadre Officers (SO) Recruitment 2024


Airport Customer Service Agent Vacancy Notification 2024

भारतीय एविएशन सर्विसेज ने Airport पर Customer Service Agents and Loaders /Housekeeping के कुल 3508 रिक्त पदों को Notification जारी, 30 जून 2024 तक आवेदन मांगे है | हालांकि इन पदों के लिए आवेदन 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए थे | इस अंतिम तारीख तक Candidates आवेदन कर दे जो आवेदन नहीं पाए थे | Candidates को 30,000/- तक वेतन दिया जाएगा जो CBT के तहत इन पदों पर Select होंगे |

Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024

How to Apply Bhartiya Aviation Services Vacancy 2024

  1. Bhartiya Aviation Services की Official Website पर Apply Online for Customer Service Agents या Loaders /Housekeeping के link पर Click करना है |
  2. सबसे पहले Post को Select करना है, Student Name, Email, Mobile Number, Date of Birth से Registration करना है |
  3. इसके बाद Candidates को Application Fee को जमा करना है |
  4. फिर General जानकारी के साथ, Education Qualification को Fill करना है और Documents Upload करना है, Form Close / Submit करना है |

Application Fee Airport Customer Service Agent Vacancy 2024

Bhartiya Aviation Services में Customer Service Agents and Loaders /Housekeeping पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है | इन पदों के लिए आवेदन शुल्क में सामान्य शुल्क के साथ GST को जमा करना है | यह शुल्क सभी Category के एक समान है जो यह है –

  1. Customer Service Agents – 380/- + GST |
  2. Loaders /Housekeeping – 340/- + GST |

Eligible Criteria Bhartiya Aviation Services Recruitment 2024

Education Qualification – Airport के Customer Service Agents के लिए 12वीं और Loaders /Housekeeping के लिए 10वीं पास Education को मांगा है |

Age Limits – Bhartiya Aviation Services के इन पदों की आयु सीमा की गणना के आधार 1 जुलाई 2024 है | इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल हो | लेकिन अधिकतम आयु सीमा में ग्राहक सेवा अभिकर्ता के लिए 28 साल और लोडर/ हाउसकीपपंग के लिए 33 साल होनी चाहिए |

Bhartiya Aviation Services Post Wise Vacancy 2024 Details

Selection Process

Bhartiya Aviation Services के द्वारा Airport पर Customer Service Agents और Loaders /Housekeeping के रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | इन पद पर Candidates का Selection Written Exam (CBT) and Interview के आधार पर होगा | जो Candidates Select होंगे उनको 12,000/- से 30,000/- तक वेतन दिया जाएगा |

Important date and Link

Bihar CHO Vacancy Reopen Form 2024

RRC NFR Typist and Accounts Clerk Recruitment 2024
Bhartiya Aviation Services Bharti 2024 से संबधित प्रश्न

Bhartiya Aviation Services ने किन रिक्त पदों की विज्ञप्ति को जारी किया है ?

Bhartiya Aviation Services ने Airport के Customer Service Agents और Loaders /Housekeeping रिक्त पदों की विज्ञप्ति को जारी किया है |

Airport में Customer Service Agents और Loaders पदों के लिए कब तक आवेदन किया जाएगा ?

Airport के Customer Service Agents और Loaders पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है |

Bhartiya Aviation Services के द्वारा कुल कितने रिक्त पद भरे जाएंगे ?

Airport में हक सेवा अभिकर्ता और लोडर के कुल 3508 रिक्त पदों को भरा जाएगा |

Airport Vacancy के रिक्त पदों की Education Qualification क्या है ?

Airport के हक सेवा अभिकर्ता और लोडर पदों के लिए Education 10वीं या 12वीं पास को रखा है |


Leave a Comment