Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024, गौपालन करने पर 10 लाख तक मिलेगा अनुदान, Online करे आवेदन |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 – बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य में देशी गायों को पालने वाले नागरिकों और किसानों के लिए देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2024 को लागू किया है | इस योजना के तहत इन इनको को 10 लाख तक ऋण बिहार सरकार देगी | इस योजना के लिए यहाँ से Online आवेदन कर सकते है |

गव्य विकास निदेशालय,बिहार के द्वारा Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana का संचालन किया जाएगा | जो नागरिक या किसान / गौपालक इस योजना के लिए आवेदन करेगा उनको पूरे खर्चे का अधिकतम 75% सब्सिडी मिलेगी | यह अलग – अलग स्तर पर होगी | इस योजना का क्रियान्वय ग्रामीण क्षेत्र मे ही किया जाएगा | जो किसान देशी गाय या बाछी – हिफ़र डेयरी स्थापित करने पर यह ऋण दिया जाएगा | राज्य के बेरोजगार Candidates भी इन देशी गायों का पालन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना क्या है

बिहार सरकार द्वारा राज्य में दूध की उत्पादना को बढ़ाने के लिए और बेरोजगारी को कम करने के लिए Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 को लागू किया है | पशु एवं मत्स्य संसधान विभाग के तहत गव्य विकास निदेशालय, बिहार के द्वारा संचालन किया जाएगा | इस योजना के तहत किसान / गौपालक 75% तक सब्सिडी यानि 10 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते है | इसक लिए Offline आवेदन करना होगा | जिला स्तर पर बनी समिति के द्वारा आवेदकों को सत्यापित किया जाएगा |


Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 अवलोकन

Gramin Path Roshan Yojana 2024

Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2024 का उद्देश्य

बिहार राज्य में सरकार के द्वारा देशी गायों के तहत दुग्ध उत्पादन की बढ़ोत्तरी करने और राज्य में बढ़ी हुई बेरोजगारी को दूर करने के लिए Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 को शुरू किया गया है | सभी वर्ग के व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत आवेदक सरकार की ओर से अनुदान प्राप्त कर सकते है |

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए भूमिहीन किसान, लघु / सीमांत किसान / गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार या राज्य के बेरोजगार Candidates आवेदन कर सकते है |
  • बिहार राज्य के अंत्यत पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति – जनजाति / को 75% अनुदान दिया जाएगा और बाकी को 50% तक अनुदान दिया जाएगा |
  • अधिकतम 20 देशी गाय पर 10 लाख तक सहायता दी जाएगी |
  • कम से कम 2 देशी गाय होनी चाहिए, इस पर आवेदक को 2 लाख तक राशि दी जाएगी |
  • इस योजना के लिए Offline आवेदन किया जाएगा और समिति के द्वारा आवेदक की स्थिति का सत्यापित किया जाएगा |
  • सरकार के द्वारा जिनती भी अनुदान दिया जाएगा जो सब आवेदक के खाते में DBT के तहत जमा होगा |

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना की पात्रता

  1. आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 55 साल होनी चाहिए |
  2. बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए |
  3. बिहार के भूमिहीन किसान / लघु- सीमांत किसान / गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार / राज्य के बेरोजगार Candidates आवेदन करे |
  4. सभी वर्ग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  5. कम से कम 2 देशी गाय और अधिकतम 20 देशी गाय होनी चाहिए |

Important Documents

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • जो किसान या बिहार का मूलनिवासी इस योजना की योग्यता रखते है वे गव्य विकास निदेशालय, बिहार की Official Website पर जाए |
  • इनको यहाँ पर देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के link पर Click करना है |
  • आवेदक को अपनी अपनी जानकारी के साथ देशी गाय कितनी है, किस नस्ल की है आदि जानकारी को भरना है |
  • अपने सारे Documents को Upload करना है |

आवेदन करने के बाद हर जिले में जिला गव्य विकास अधिकारी के द्वारा क्रियान्वय किया जाएगा | इसके द्वारा समिति बना कर आवेदक की जांच की जाएगी |

Gramin Path Roshan Yojana 2024

Krishi Sakhi Yojana 2024
देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना 2024 से संबधित प्रश्न

किस राज्य में देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जा रहा है ?

बिहार राज्य मे देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जा रहा है |

बिहार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत कितना अनुदान मिलेगा ?

बिहार के जो व्यक्ति देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनको अधिकतम 75% सब्सिडी यानि 10 लाख तक अनुदान मिलेगा |

Desi Gaupalan Protsahan Yojana में आवेदक की अधिकतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

जो व्यक्ति देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनकी अधिकतम आयु सीमा 55 साल तक होनी चाहिए |


Leave a Comment