BSPHCL Recruitment 2024, बिजली विभाग के 2610 पदों पर 10वीं पास करे आवेदन |

BSPHCL Recruitment 2024 – Bihar State Power Holding Company Ltd (BSPHCL) ने Technical Grade 3, Junior Account Clerk, Store Assistant, Junior Engineer, Assistant Engineer, Assistant Executive Engineer (GTO) आदि के लिए आवेदन करने का Reopen Form link जारी किया है | इसका नया Notification 13 जून 2024 को जारी किया गया है |

जिन Candidates ने BSPHCL के लिए इन विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब 20 जून 2024 से आवेदन कर सकते है | BSPHCL के इन सभी पदों के कुल 2610 रिक्त पदों को भरा जाएगा | Candidates यहाँ बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 की Post के अनुसार जानकारी को देख सकते है | यहाँ से Direct आवेदन भी कर सकते है |

BSPHCL Recruitment 2024 Overview

BOB 459 Various Vacancy 2024 

ITBP Head Constable (E&SC) Recruitment 2024


Bihar Vidyut Vibhag Vacancy 2024 Notification

Bihar Vidyut Vibhag (BSPHCL) में Junior Engineer, Assistant Engineer, Assistant Executive Engineer आदि के कुल 4016 रिक्त पदों को भरा जाएगा | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए Reopen link को किया है | जो Candidates पहले आवेदन करने में पीछे रहे गए है थे वे अब आवेदन कर सकते है | विभाग की Official Website या यहाँ से आवेदन कर सकते है | BSPHCL सभी रिक्त पदों की Education Qualification अलग – अलग है जो यहाँ देख सकते है |

BSPHCL Recruitment 2024

Eligible Criteria BSPHCL Recruitment 2024

Education Qualification – सामान्यत: Candidates से 10वीं पास Education Qualification को मांगा है लेकिन Post के अनुसार अलग – अलग है | जो Candidates संबधित Subject से Engineering Degree की है, BCOM, BE करने वाले Candidates आवेदन कर सकते है |

Age Limits – Bihar Vidyut Vibhag के इन रिक्त पदों की आयु सीमा 18 से 37 साल रखी है | Maximum Age में Candidates को छूट दी है जो Notification में देख सकते है |

Bihar Vidyut Vibhag Post Wise Vacancy 2024 Details

How to Apply BSPHCL Vacancy 2024

  1. BSPHCL की Official Website पर Registration link पर Click करे | Candidates को Registration पूरा करना है |
  2. इसके बाद Candidates Post को Select करके, Bihar Vidyut Vibhag के इन रिक्त पदों का Application Fee भरना है |
  3. Candidates जो Post से संबधित Education Qualification रखते है उनको Fill करके, Documents Upload करना है |
  4. Candidates को अंत में Payments करना है |

Application Fee Bihar Vidyut Vibhag Vacancy 2024

जो Candidates बिहार बिजली विभाग के इन रिक्त पदों की योग्यता को रखते है वे 19 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है और Application Fee को भी इस तारीख तक जमा कर सकते है | यह इस प्रकार है –

  1. SC, SR, PWD – 375/- |
  2. UR, OBC, EWS – 1500/- |

Important Date and link

BNPM Process Assistant Grade–I Recruitment 2024

Rajasthan Patwari Vacancy 2024
बिहार बिजली विभाग भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न

बिहार बिजली विभाग में किन – किन रिक्त पदों की अधिसूचना जारी है ?

BSPHCL के द्वारा Store Assistant, Junior Engineer, Assistant Engineer, Assistant Executive Engineer आदि रिक्त पदों की अधिसूचना जारी है |

BSPHCL के द्वारा कुल कितने रिक्त पदों को भरा जाएगा ?

बिहार बिजली विभाग में कुल 4016 रिक्त पदों को भरा जाएगा |

बिहार बिजली विभाग के इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कब से कब किया जाएगा ?

BSPHCL के द्वारा इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने का link Reopen किया गया है, जो 20 जून से 19 जुलाई 2024 तक किया जाएगा |


Leave a Comment