Canara Bank Mudra Loan Apply, 10 लाख तक लोन पाए बिना किसी गारंटी के, देखे पूरी जानकारी |

Canara Bank Mudra Loan Apply – Canara Bank के द्वारा Pradhan Mantri mudra Yojana (PMMY) के तहत 50 हजार से 10 लाख तक लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बिना गारंटी के लिए लोन दिया जा रहा है | जो व्यक्ति कैनरा बैंक में ग्राहक है या वे किसी नए उद्योग के लिए Mudra Loan प्राप्त करना चाहते है वे Application Form को Feel करके, आवेदन कर सकते है |

   Canara Bank Mudra Loan में शिशु, किशोर और तरुण, तीन Category में ऋण प्राप्त कर सकते है | एमएसएमई अधिनियम, 2006 में परिभाषित गैर-कॉर्पोरेट लघु व्यवसाय खंड (एनसीएसबीएस) /सूक्ष्म उद्यम को इस योजन के तहत 10 लाख तक वित्तीय सहायता दी जाएगी | इस ऋण को अधिकतम 7 साल की अवधि तक चुकाया जा सकता है |

Canara Bank Mudra Loan अवलोकन

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

Canara Bank PMMY Mudra Loan का उद्देश्य

देश में जो उद्योग की सूक्ष्म ईकाइयों को Canara Bank PMMY Mudra Loan के तहत वित्त प्रदान करना | विनिर्माण इकाइ, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक ऑपरेटर, खाद्य-सेवा इकाइ/ मरम्मत की दुकान, मशीन ऑपरेटर, छोटे उद्योग, कारीगर, खाद्य संसाधक आदि जो निजी या सार्वजनिक उद्योग है इन सभी को Category Wise ऋण दिया जाएगा |


Canara Bank Mudra Loan

   इस मुद्रा लोन योजना के लिए बैंक में Offline या Online दोनों प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है | देश में 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गयी PMMY Mudra Loan के लिए अलग – अलग Banks से ऋण प्राप्त कर सकते है |

Canara Bank Mudra Loan लाभ और विशेषताएं

  1. इस मुद्रा ऋण योजना के तहत आवेदक को 50 हजार से 10 लाख तक ऋण दिया जाएगा |
  2. लघु और सूक्ष्म उद्योग किसी का भी उद्योग है वे सभी Canara Bank Mudra Loan को प्राप्त कर सकते है |
  3. तीन Category में इस ऋण को रखा गया है, शिशु मुद्रा लोन में 50,000/- तक ऋण मिलेगा,  किशोर में 50,000/- से 5 लाख तक और तरुण मुद्रा ऋण में 5 लाख से 10 लाख तक ऋण दिया जाएगा |
  4. 25,000/- तो ऋण शून्य मार्जन पर ऋण दिया जाएगा, इससे अधिक ऋण पर 15 से 25% तक मार्जन रहेगा |
  5. गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को इस योजना में शामिल किया गया है |
  6. कार्यशील पूंजी एक साल के लिए है लेकिन इस ऋण को अधिकतम 5 से 7 साल तक चुकाया जाएगा |
  7. सूक्ष्म उद्योगों को इस ऋण के लिए संपार्श्विक प्रतिभूति या तृतीय पक्ष/गारंटी संलग्न की जरूरत नहीं है |

Canara Bank PMMY Mudra Loan पात्रता

  • पिछले 2 वर्षों के संतोषजनक ट्रैक रिकॉर्ड वाले मौजूदा ग्राहक होने चाहिए |
  • मौजूदा बैंकरों से संतोषजनक ओपीएल प्राप्त किया हुआ हो |
  • केवल व्यक्ति/ स्वामित्व/ साझेदारी/ एसएचजी पात्र के अधीन आने वाले लघु एवं सूक्ष्म उद्योग शामिल है |
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, एचयूएफ और ट्रस्ट को Canara Bank Mudra Loan नहीं दिया जाएगा |

Important Documents

  1. आईटीआर के साथ पिछले 2 वर्षों के वित्तीय कागजात और अगले 1 वर्ष के अनुमान |
  2. संपत्ति के प्रमाण |
  3. गारंटीकर्ता का विवरण |
  4. उद्योग का लाइसेंस |
  5. तकनीकी और आर्थिक व्यवहार्यता के विवरण की रिपोर्ट |
  6. MSME एप्लिकेशन |
  7. पहचान पत्र – आधार कार्ड आदि |

Canara Bank Mudra Loan आवेदन प्रक्रिया

Canara Bank PMMY Mudra Loan के लिए संभवत: Offline आवेदन होगा | लेकिन ऋण प्राप्त करने Application Form Online प्राप्त कर सकते है | इस Application Form को Feel करके, जो Important Documents मांगे है उनको साथ में लगा कर, कैंनरा बैंक की शाखा में जाना है | इस Form को यहाँ जमा करना है |

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024

UP Leprosy Pension Scheme 2024,
कैंनरा बैंक मुद्रा लोन से संबधित प्रश्न

Canara Bank Mudra Loan के तहत अधिकतम कितना ऋण प्राप्त कर सकते है ?

Canara Bank Mudra Loan यानि PMMY Mudra Loan के तहत अधिकतम 10 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते है |

कैंनरा बैंक मुद्रा लोन में मार्जन क्या रहेगा ?

कैंनरा बैंक मुद्रा लोन में जो 25,000/- तक ऋण प्राप्त कर रहा है इस पर शून्य मार्जन है, इससे अधिक ऋण पर 15 से 25% तक मार्जन रहेगा |

Canara Bank Mudra Loan को कितनी Category में रखा है ?

कैंनरा बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को कुल तीन Category में रखा है, शिशु, किशोर और तरुण | शिशु में 50 हजार तक ऋण मिलेगा, किशोर में 50 हजार से 5 लाख तक और तरुण में 5 लाख से 10 लाख तक |


Leave a Comment