Caste Certificate Application Form 2024 – भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न जातियाँ जैसे – अनुसूचित जाति – जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग को अधिकृत प्राधिकारी के द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया प्रमाण पत्र Caste Certificate होता है | यह Caste Certificate किसी भी योजना के लिए आवेदन करने या अन्य संस्था में प्रवेश लेने पर भी मांगा जाता है | ताकि इन जातियों से संबधित सरकारी योजना है उनका लाभ सीधा लाभ दिया जा सके |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत Caste Certificate को बनाया जाता है | यह जाति प्रमाण पत्र Online बनाया जाता है | यहाँ Caste Certificate Application Form Download कर सकते है | सभी राज्यों का अलग – अलग Form है | इस लिए अपने राज्य के विभाग से Caste Certificate का Form Online Download कर सकते है | राजस्थान से मूलनिवासी यहाँ से Caste Certificate का Form Download कर सकते है |
जाति प्रमाण पत्र क्या ?
देश में सामान्यत: Category जैसे – General, OBC, SC, ST, PWD, EWS है | इन Category का व्यक्ति को विभाग के द्वारा Certificate दिया जाता है | यह Certificate यह तय करता है की कौनसी सरकारी योजना या सरकारी लाभ इस व्यक्ति को दिया जाएगा | इस लिए किसी भी व्यक्ति को Caste Certificate बनाना जरूरी है | इस Caste Certificate का Form Fill करके, ई-मित्र से Online आवेदन कर सकते है |
Caste Certificate बनाने की योग्यता
जो व्यक्ति, बढ़ा या Candidates अपना Caste Certificate बनाना चाहता है उसके पास यह योग्यता होनी चाहिए –
- जिस राज्य का मूलनिवासी है उसी राज्य में जाति प्रमाण पत्र बना सकता है |
- आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है |
- आवेदन Form के साथ मांगे गए सारे Documents होने चाहिए |
UDID Card Online Apply 2024
Caste Certificate के Important Documents
- राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड |
- बिजली / पानी बिल |
- Education Qualification के Documents |
Caste Certificate कैसे बनाए
देश के किसी भी राज्य का निवासी अपने – अपने राज्य से Caste Certificate को बना सकते है | यह Certificate Online बनाया जाएगा, लेकिन इसका Form Offline भरना है | इस Form में आवेदक को अपनी जानकारी को भर, इस Form पर राजकीय अधिकारी / कर्मचारी / सरपंच आदि से हस्ताक्षर करना है | इसके बाद इस Form को ई-मित्र पर जमा करना है |
जिला स्तरीय समिति के द्वारा Caste Certificate बनाने के लिए आए गए Form को सत्यापित किया जाएगा | 30 दिन के अंदर समिति के द्वारा Caste Certificate को जारी कर दिया जाएगा | जिस ई-मित्र से आवेदन किया है उसी ई-मित्र से Caste Certificate Download कर सकते है | इस प्रकार Caste Certificate को बनाया जा सकता है |
Rajasthan Caste Certificate Application Form Download
जो व्यक्ति राजस्थान का मूलनिवासी है वे यहाँ से Caste Certificate Application Form Download कर सकते है | इस Application Form को इस प्रकार Fill कर सकते है –
- आवेदक को अपना फोटो लगाना है |
- फिर Form मे आधार कार्ड नंबर, भामाशाह नंबर को भरना है |
- फिर आवेदक की सामान्य जानकारी जैसे – नाम, पिता का नाम, Address, जन्म तारीख, लिंग, Mobile Number आदि |
- इस Form पर दो गवाह की जानकारी को भरना है जो सरकारी कर्मचारी है | उनके हस्ताक्षर के साथ सील भी लगेगी |
- शपथ पत्र को भर कर आवेदक को Form के साथ अपने Documents को Copy लगा कर, ई-मित्र पर जमा करनी है |
Caste Certificate Form | Download |
Official Website | https://sje.rajasthan.gov.in/ |
Aadhaar Card Apply Online 2024
जाति प्रमाण पत्र से संबधित प्रश्न
Caste Certificate को कैसे बनाए ?
किसी भी राज्य का निवासी व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र को Offline बनाना है |
Caste Certificate के लिए किन Documents की जरूरत है ?
जो व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास पहचान पत्र (आधार कार्ड/ मतदाता पत्र), राशन कार्ड या Education Qualification है तो उसके Documents लगा सकते है |
जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में जारी किया जाएगा ?
जिला स्तरीय समिति के द्वारा Caste Certificate को अधिकतम 30 दिन के भीतर जारी किया जाएगा | इसको संबधित ई-मित्र से Download कर सकते है |