Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024, बालिकाओं को मिलेंगे 1 लाख तक सहायता राशि, ऐसे करे आवेदन |

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024 – गुजरात शिक्षा विभाग के द्वारा बालिकाओ को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए और महिला सशक्तिकरण बढ़ाने के लिए गुजरात वाहली डिकरी योजना को लागू किया है | इसके तहत शिक्षा से लेकर बालिका की शादी तक राज्य सरकार के द्वारा 1 लाख तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |

     देश के विभिन्न राज्यों ने अपने स्तर पर बालिकाओ को शिक्षा प्रोत्साहन देने के लिए अलग – अलग प्रकार की योजनाओ को लागू किया है उसी प्रकार गुजरात में भी Gujarat Vahali Dikri Yojana को लागू किया है | गुजरात में एक या दो बालिका वाले परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | पहली कक्षा में बालिका को 4 हजार की की राशि प्रदान की जाएगी | वाहली डिकरी योजना गुजरात के लिए इन बालिकाओ को Offline आवेदन करना होगा |

गुजरात वाहली डिकरी योजना

विभिन्न योजना के तहत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है | इस प्रक्रिया में गुजरात सरकार के द्वारा Gujarat Vahali Dikri Yojana को शुरू किया है | बालिका की पहली कक्षा से लेकर उसकी शादी होने तक अलग – अलग वित्तीय सहायता दी जाएगी | पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर बालिका को 4,000/- की राशि मिलेगी, जब कक्षा 9वीं में प्रवेश लेती है तो 6,000/- की राशि मिलेगी, जो बालिका की आयु 18 साल है, उच्च शिक्षा के लिए या शादी के लिए 1,00,000/- की राशि प्रदान की जाएगी | इस वाहली डिकरी योजना गुजरात के लिए गुजरात के मूलनिवासी ही आवेदन कर सकते है |


Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024

Vahali Dikri Yojana Gujarat 2024 Overview

गुजरात वाहली डिकरी योजना का उद्देश्य

गुजरात राज्य में लागू की Vahali Dikri Yojana का मुख्य उद्देश्य है – बालिका शिक्षा में प्रोत्साहन देना | इसके साथ लैंगिक भेदभाव को कम करना, बालिका वाले परिवारों पर वित्तीय भार को कम करना है | बहुत सारे परिवार बालिका की शिक्षा का खर्चा उठा नहीं पाते है, उन परिवार को राज्य सरकार सहायता दे रही है |

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • गुजरात राज्य के मूलनिवासी परिवार में एक या दो बालिका है वे आवेदन कर सकते है |
  • पहली कक्षा में 4,000/-, 9वीं कक्षा में प्रवेश पर 6,000/- और उच्च शिक्षा या शादी पर 1,00,000/- तक लाभ दिया जाएगा |
  • वाहली डिकरी योजना के लिए आवेदन Offline Mode में होगा |
  • जिस परिवार में 2019 के बाद बालिका का जन्म हुआ है वे ही परिवार इस योजन का लाभ उठा सकते है |

वाहली डिकरी योजना पात्रता

  1. गुजरात के मूलनिवासी |
  2. एक या दो बालिका वाले परिवार |
  3. परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो |
  4. बालिका के नाम का बैंक खाता होना चाहिए |

Important Documents

गुजरात वाहली डिकरी योजना आवेदन प्रक्रिया

जो परिवार Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024 के तहत सहायता राशि प्राप्त करना चाहता है वे आवेदन करना चाहता है तो उनको आवेदन Offline करना होगा | जो इस प्रकार है –

  1. आवेदन form को आंगनवाड़ी केंद्र या जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है |
  2. इस आवेदन form को पूरा भरे और साथ में Documents की Copy को लगए |
  3. इस आवेदन form की जांच की जाएगी |
  4. जो बालिका पात्र होगी उनको SMS के द्वारा जानकारी दी जाएगी |
  5. जैसे ही आवेदन form स्वीकार होगा, बालिका के खाते में राशि को जमा किया जाएगा |

Bihar Labour Card List 2024

UDID Card Online Apply 2024
वाहली डिकरी योजना से संबधित प्रश्न

किस राज्य में वाहली डिकरी योजना कि लागू किया है ?

गुजरात राज्य में Vahali Dikri Yojana को लागू किया है |

Vahali Dikri Yojana के तहत कितनी वित्तीय सहायता दी जाएगी ?

जो परिवार गुजरात वाहली डिकरी योजना के लिए आवेदन कर रहा है उनको 4 हजार से 1 लाख तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |

गुजरात वाहली डिकरी योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

जिस परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है और उस परिवार में एक या दो बालिका है वे आवेदन कर सकते है |

Gujarat Vahali Dikri Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?

वाहली डिकरी योजना के लिए आवेदन Offline होगा, जो महिला एवं बाल विकास कार्यालय से प्राप्त कर सकते है और उसे भर कर उसी जगह जमा कर सकते है |


Leave a Comment