HCL Junior Manager Recruitment 2024 Apply Online 56 Vacancies, Check Eligibility

HCL Junior Manager Recruitment 2024 – Hindustan Copper Limited (HCL) ने Online Mode में Junior Manager in various disciplines / cadres के रिक्त पद के लिए आवेदन मांगे है | 25 जून 2024 को Notification जारी कर, Junior Manager के तहत ITI के विभिन्न Subject जैसे – Mining, Electrical, Company Secretary, Finance, HR के भरे जाएंगे |

  जिन Candidates ने संबधित Trade से ITI Certificate प्राप्त किया है वे ही HCL Junior Manager Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है | HCL के द्वारा Junior Manager के लिए आवेदन करने का link 1 जुलाई 2024 कर सकते है और य 56 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | HCL Website पर 21 जुलाई 2024 तक Junior Manager के लिए आवेदन मांगे है | यहाँ से Qualification को पूरा करने वाले Candidates आवेदन कर सकते है |

HCL Junior Manager Recruitment 2024 Overview

BPSC Assistant Professor 1339 Vacancy 2024

HCL Recruitment 2024 Notification

HCL के द्वारा Junior Manager का Notification जारी कर, कुल 56 रिक्त पद भरे जाएंगे | Candidates 1 जुलाई से 21 जुलाई तक HCL Junior Manager पद के लिए आवेदन कर सकते है | Candidates को Written Exam देना है और इसके बाद Documents Verification करना है | इस पद पर Select होने वाले सभी Candidates को 1,20,000/- तक वेतन दिया जाएगा |


HCL Junior Manager Recruitment 2024

HCL Junior Manager Eligible Criteria 2024

Education Qualification – जो Candidates 10वीं पास करके, मान्यता प्राप्त संस्था से ITI Certificate प्राप्त किया है, इसके साथ उनको संबधित Trade में 5 साल का अनुभव हो |

Age Limits – HCL Junior Manager पद के लिए आवेदन करने वेल Candidates की अधिकतम आयु सीमा 40 साल है, इस आयु सीमा का आधार 1 अगस्त 2024 है | Upper Age में इस प्रकार छूट दी है –

  1. SC / ST – 5 साल (45 साल)
  2. OBC (Non-Creamy Layer) – 3 साल (43 साल)
  3. PWD – General / EWS – 10 साल (50 साल)
  4. PWD – OBC (Non-Creamy Layer) – 13 साल (53 साल)
  5. PWD – SC / ST – 15 साल (55 साल)

HCL Junior Manager Trade Wise Vacancy Details 2024

How to Apply HCL Junior Manager Recruitment 2024

  • Hindustan Copper Limited की Website पर Career Section पर Click करना है |
  • इसमें Notification for appointment on Supervisory (E0 Grade) posts के link पर Click करना है |
  • Candidates को Apply Online link पर Click करना है |
  • Application Form में Candidates की General Details, Education Details, अनुभव आदि को भरना है |
  • Trade से संबधित Documents को Upload करना है |
  • Payments को Select करके, Fee को जमा करना है |

Application Fee HCL Junior Manager Vacancy 2024

Candidates को HCL Junior Manager Recruitments 2024 के लिए 21 जुलाई 2024 तक आवेदन करना है | इस आवेदन के लिए Candidates को यह शुल्क देना है, जो Category Wise किया है, SC, ST, PWD के लिए तो निःशुल्क है बाकी के लिए 500/- शुल्क निर्धारित है |

Important Date and Link

SSC CGL Syllabus 2024 Download

SSC MTS & Havaldar Notification 2024
HCL Recruitment 2024 से संबधित प्रश्न

HCL ने किस रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

HCL ने Junior Manager पद के लिए आवेदन मांगे है, 25 जून 2024 को Notification जारी किया |

HCL ने Junior Manager के कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

HCL ने Junior Manager के कुल 56 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

HCL Junior Manager के लिए कब से आवेदन शुरू हो रहे है ?

1 जुलाई 2024 से HCL के Junior Manager पद के लिए आवेदन शुरू हो रहे है |

HCL Junior Manager के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है ?

21 जुलाई 2024 HCL Junior Manager पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है |

HCL Junior Manager Salary कितनी है ?

जो Candidates Written Exam और Documents Verification के जरीए Junior Manager पद पर Select होंगे उनको 30,000/- से 1,20,000/- तक वेतन दिया जाएगा |


Leave a Comment