Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024 Last Date, PG करने वाली एक बालिकाओ को छात्रवृति दी जाएगी |

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024 – India Science, Technology & Innovation Portal ने एकल बालिका के लिए स्नातकोत्तर इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति का Notification जारी किया है | University अनुदान आयोग के द्वारा Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024 के लिए Online आवेदन मांगे है |

   जो बालिका अपने परिवार में एकली बालिका है और वह Post – Graduate Degree कर रही है उस बालिका को दो साल के लिए यानि प्रति वर्ष 36,200/- की Scholarship प्रदान की जाएगी | इस Scholarship को शुरू करने का कारण बालिकाओ की PG में प्रत्यक्ष लगने वाली लागत के लिए सहायता देना | इस Scholarship के अलावा इन बालिकाओ को हर वर्ष 3,000/- की अलग से सहायता दी जाएगी, जो DBT के माध्यम से जमा होगी |

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024 Details

Devnarayan Gurukul Yojana 2024-25

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana


इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप 2024 का उद्देश्य

जिन परिवार में एकल बालिका है और वह अपने Subject से Post – Graduate Degree के लिए University में प्रवेश लेती है, इन बालिकाओ को University अनुदान आयोग के द्वारा प्रति साल 36,200/- तक छात्रवृति दी जाएगी | इन बालिकाओ की PG शिक्षा में प्रत्यक्ष लागतो की भरपाई करना है, यह इसका मुख्य उद्देश्य है | इस छात्रवृति के लिए सभी स्तर की बालिका  आवेदन कर सकती है |

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024

Indira Gandhi Single Child Scholarship लाभ और विशेषताएं

  1. जो बालिका संबधित Subject से Post – Graduate Degree के लिए University में प्रवेश लेती है, इनको लाभ दिया जाएगा |
  2. एकल बालिका जो उनको इन दो वर्ष पाठ्यक्रम के लिए प्रति साल 36,200/- तक छात्रवृति दी जाएगी |
  3. इसके अलावा प्रति वर्ष 3,000/- की नई छात्रवृति दी जाएग, जो DBT के माध्यम से भुगतान सालाना किया जाएगा |
  4. परिवार की एक मात्र लड़की है उनको इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप 2024 का लाभ दिया जाएगा |
  5. इस छात्रवृति के लिए बालिकाओ को Online आवेदन करना होगा |

इंदिरा गांधी एकल बाल छात्रवृत्ति की पात्रता

जो बालिका PG के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेती है वे PG Indira Gandhi Scholarship 2024 for Single Child Girl के लिए आवेदन करना चाहती है उनके पास यह पात्रता होनी चाहिए –

  • भारतीय की मूल निवासी होनी चाहिए |
  • परिवार में एक मात्र बालिका होनी चाहिए |
  • जिन बालिकाओ को कोई भाई नहीं है या वे जुड़वा है वे आवेदन कर सकती है |
  • जो बालिका PG के First Years में प्रवेश लेती है उसकी 30 साल से अधिक आयु होनी चाहिए |
  • बालिका ने पूर्णकालिक प्रथम वर्ष में Master Degree में प्रवेश लिया हो |

Important Documents

Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024 के लिए बालिका के पास यह दस्तावेज होने चाहिए –

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  2. एक बालिका का शपथ पत्र |
  3. Master Degree में प्रवेश लेना का प्रमाण पत्र |
  4. 10वीं की अंक तालिका |
  5. जन्म प्रमाण पत्र |
  6. बैंक डायरी |

इंदिरा गांधी एकल बाल छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया

PG Indira Gandhi Scholarship 2024 for Single Child Girl के लिए Online आवेदन किया जाएगा | यह इस प्रकार होगा –

  • University Grants Commission (UGC) की Official Website पर Scholarship Schemes के link पर Click करना है |
  • यहाँ P.G. Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child Student के link पर जाना है |
  • इसमें National Scholarship Portalhttps://scholarship.canarabank.in/ का link दिया है, उससे आवेदन किया जाएगा, जो आपको सारणी में मिल जाएगा, उस link पर Click करना है
  • Candidates को One Time Registration (OTR) के तहत Registration करना है |
  • इस Registration Form में Mobile Number और OTP से Verify करना है |
  • इसके बाद Candidates को KYC करना है | Registration Form को Finish करना है |
  • फिर Candidates को Registration Number – Password से Login करना है |
  • इसके बाद इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप का Form Fill करना है |
  • Education Qualification को Fill करते हुए Documents को Upload करना है |

UP Leprosy Pension Scheme 2024

Sauchalay Yojana Online Registration 2024, 
इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप 2024 के महत्वपूर्ण प्रश्न

PG Indira Gandhi Scholarship 2024 के तहत कौन आवेदन कर सकता है ?

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के तहत जिस परिवार में एकल बालिका Master Degree के लिए University में प्रवेश लेती है वे आवेदन कर सकती है |

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के तहत कितनी राशि मिलेगी ?

PG Indira Gandhi Scholarship 2024 for Single Child Girl के तहत प्रति वर्ष 36,200/- राशि दी जाएगी, जो दो साल के लिए मिलेगी |

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के लिए आयु सीमा क्या है ?

जिस बालिका ने Post – Graduate Degree के लिए First Years में प्रवेश लिया है तो उस समय इस बालिका की आयु 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए |


Leave a Comment