Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana – झारखंड सरकार ने प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को ले कर आयी है | झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री चंपई सोरेन के द्वारा इस योजना को लागू किया है | राज्य के वे गरीब परिवार जो अपना भरण – पोषण भी बहुत ही मुस्किल से कर रहे है इन परिवार को राज्य सरकार फ्री में बिजली दे रही है |
गरीब परिवारों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है | झारखंड सरकार के Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana को बिल के माध्यम से राहत देगी, न की वित्तीय तौर से फायदा मिलेगा | जिनती बिजली की यूनिट बनी है, उन में से 200 यूनिट को काट लिया जाएगा | इसके बाद जो भी बिल जारी होंगे, इनमें 200 यूनिट का बिल नहीं होगा | इसके लिए कोई अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है | यह सरकार के द्वारा जब भी बिजली बिल जारी करेगी, इन बिलों के साथ कटौती की जाएगी |
झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना क्या है ?
झारखंड राज्य में बीच के कुछ समय में बनी नई सरकार के द्वारा राज्य में Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana को शुरू किया गया है | गरीब परिवारों को इस योजना में लाया गया है | यह सरकार के द्वारा इन परिवारों को सीधे तौर पर लाभ प्रदान करना है | यह फ्री बिजली यूनिट प्रति माह में दी जाएगी, जो पहले 125 यूनिट फ्री बिजली मिलती थी | इस प्रकार इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा जुलाई 2024 में लागू कर दिया है और इस योजना के लाभ का पहला बिल अगस्त 2024 में आएगा |
Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana का उद्देश्य
राज्य के गरीब परिवार या अन्य परिवार, सभी परिवारों को सरकार के द्वारा 200 यूनिट तक फ्री बिजली योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | इस योजना को लागू करने का उद्देश्य है की इन परिवारों को मासिक यूनिट खपत में सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान करना ताकि इन पर बिजली का ज्यादा बिल नहीं हो |
PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024,
Ayushman Card Apply Online 2024
झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
- Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana में राज्य के उन उपभोक्ताओ को लाभ दिया जाएगा जो मासिक खपत 200 यूनिट करते है हालांकि 400 यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ता भी शामिल है |
- झारखंड सरकार के द्वारा पहले 125 यूनिट फ्री बिजली थी, इसे 75 यूनिट बढ़ा कर, कुल 200 यूनिट फ्री बिजली कर दी गयी है |
- इस योजना को लागू करने पर झारखंड सरकार पर हर माह 344.36 करोड़ का भर आएगा |
- सरकार के द्वारा जुलाई 2024 से इस योजना को लागू किया और अगस्त 2024 में इस योजना के तहत पहला बिल जारी होगा |
- राज्य में प्रति माह 200 यूनिट की खपत करने वाले 44 लाख से अधिक परिवार है |
- राज्य सरकार झारखंड बिजली वितरण को यह भूकतान करेगी |
- इस योजना के लिए अलग से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है, इसका लाभ बिजली बिल के साथ ही मिल जाएगा |
Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana पात्रता
- झारखंड राज्य में निवास करने वाले वे परिवार जो पहले 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे, ऐसे राज्य में कुल 21,6,136 उपभोक्ता है |
- इस योजना में घरेलू और शहरी उपभोक्ता को भी लाया जा रहा है |
- जो उपभोक्ता कृषि और सिंचाई में सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर रहे है इनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लाभ कैसे मिलेगा
जो उपभोक्ता पहले 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ ले रहे है उनको और जो नए उपभोक्ता है उन सभी को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं करना है | जब अगस्त 2024 मे बिजली का बिल जाएगा, तो 200 यूनिट का बिल कट कर, जो 200 यूनिट से अधिक यूनिट है उसका बिल जाएगा | उसी यूनिट का बिल जमा करना है |
Mukhyamantri Baliraja Mofat Vij Yojana 2024,
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25
मुफ्त बिजली योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लागू किया है ?
झारखंड सरकार ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लागू किया है |
किन उपभोक्ताओ को 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लाभ दिया जाएगा ?
राज्य में वे उपभोक्ता जो मासिक 200 यूनिट तक खपत करते है या वे 400 यूनिट तक, इन सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |