Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 Apply Online, राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना 2024

Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 – राजस्थान सरकार किसानों को कृषि में उपयोग होने वाले यंत्रों को खरीदने पर 50% तक सब्सिडी प्रदान करती है | किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024 के लिए आवेदन Online करना होगा | कृषि में उपयोग होने वाले किन – किन यंत्रों पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी, यह list यहाँ देख सकते है |

जो किसान Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 के लिए आवेदन कर रहे है उनका टीम के द्वारा सत्यापित किया जाएगा | उसके बाद किसान के बैंक में सब्सिडी जमा होगी | यह सब्सिडी कृषि मशीनीकरण उप मिशन (SMAM के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार प्रदान की जाएगी | किसानों को विभाग की Official Website से या SSO Portal से Registration करके आवेदन कर सकते है |

Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 Detail

Abua Awas Yojana 2nd Round List 2024

Bihar B.ed Loan Yojana 2024


राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी

राजस्थान में किसान अधिक लागत का कृषि यंत्र खरीद नहीं पाते है या जो लघु और सीमांत किसान है, इन किसानों को सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर 40% से 50% तक सब्सिडी देगी | जो सरकारी किसान है उनको लागत का 50% सब्सिडी मिलेगी, बाकी को 40% सब्सिडी | इस सब्सिडी को Online किसान के खाते में जमा किया जाएगा | राजस्थान सरकार कुल 6 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है |

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2024

Rajasthan Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  1. कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए राजस्थान के किसान Online आवेदन कर सकते है |
  2. राज्य सरकार के द्वारा कुल 6 यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी |
  3. जो भी अनुदान दिया जाएगा वो उस यंत्र की बीएचपी के आधार पर मिलेगा |
  4. जो भी यंत्र है उसका भौतिक रूप से जांच सहायक कृषि अधिकारी के द्वारा किया जाएगा, इसके सत्यापित करने के बाद किसान के खाते में सब्सिडी जमा की जाएगी |

राजस्थान कृषि अनुदान यंत्रों के अनुसार –

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पात्रता

  • किसान के पास स्वयं की भूमि का स्वामित्व होना चाहिए |
  • जो परिवार अविभाजित है तो उस आवेदक का नाम राजस्व रिकॉर्ड में होना चाहिए |
  • जो भी कृषि उपकरण ट्रैक्टर संचालित है तो यह ट्रेक्टर उस किसान के नाम का होना चाहिए |
  • एक यंत्र के नाम का अनुदान पिछले तीन साल में नहीं प्राप्त किया है |
  • एक साल में अलग – अलग 3 यंत्र से अधिक सरकार से सब्सिडी प्राप्त नहीं की हो |

Important Documents

  1. आधार कार्ड  जनाधार कार्ड |
  2. जाति प्रमाण पत्र |
  3. निवास प्रमाण पत्र |
  4. ट्रैक्टर की आरसी |
  5. भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र |
Rajasthan Krishi Upkaran Subsidy Yojana आवेदन प्रक्रिया
  • SSO को Login करके, यहाँ राज – किसान Section पर Click करना है |
  • नागरिक में जा जनाधार का विकल्प पर Click करना है |
  • इसमें जनाधार नंबर को भर कर OTP से Verify करना है |
  • किसान का नाम और योजना का नाम भरना है |
  • इसके बाद आधार प्रमाणीकरण को करके, Form में जो अन्य जानकारी को मांगा है उनको भरना है, साथ में Documents अपलोड करना है |
  • Form को Submit करना है |

Free Silai Machine Yojana 2024

Lado Protsahan Yojana 2024
राजस्थान कृषि यंत्र अनुदान योजना से संबधित प्रश्न

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

जो किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन कर रहे है आरक्षित वर्ग, लघु और सीमांत किसानों को लागत का 50% सब्सिडी और अन्य किसानों को 40% सब्सिडी दी जाएगी |

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत किन यंत्रों को शामिल किया गया है ?

राज्य सरकार ने कुल 6 यंत्रों को शामिल किया गया है जैसे – छेनी हल, रिज फ़रो प्लांटर / मल्टी फ़रो प्लांटर / ट्रैक्टर संचालित रिपर, डिस्क हल / हैरो आदि है |

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो किसान ट्रैक्टर द्वारा संचालित यंत्रों पर सरकार से सब्सिडी प्राप्त करना चाहता है उनको नजदीक के ई – मित्र से Online आवेदन करना है | लेकिन आवेदन होने के बाद कृषि अधिकारी के द्वारा भौतिक रूप से सत्यापित किया जाएगा, उसके बाद किसान के खाते में सब्सिडी जमा होगी |


Leave a Comment