Lado Protsahan Yojana 2024, राजस्थान में बालिकाओं को 2 लाख तक मिलेगी सहायता राशि |

Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 – देश में मध्य प्रदेश में साल 2013 में लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया था | उसी को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में लाड़ो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया | इसके तहत जो गरीब परिवार की बालिका है उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2 लाख तक की सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी |

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत जो बालिका कक्षा 6 में प्रवेश करती है उनको 6000/- की सहायता मिलती है | जिस प्रकार यह आगे कक्षा मे प्रवेश लेती रहेगी, उनको उसी प्रकार सहायता दी जाएगी | लड़की के 21 साल पूरे होने पर लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सहायता राशि मिलेगी | राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य है राजस्थान में बालिका को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करना |

Rajasthan Lado Protsahan Yojana अवलोकन

राजस्थान लाड़ो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राजस्थान में बालिका शिक्षा को जागरूकता करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा Rajasthan Lado Protsahan Yojana को लागू किया है | राजस्थान में बालिका को अब भी शिक्षा से वंचित रखा जाता है, विशेष कर आरक्षित वर्ग | जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है, यह परिवार कभी भी बालिका शिक्षा पर विचार नहीं करता है | इस लिए राज्य सरकार लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत जिस कक्षा में पढ़ती है बालिका, उसे कक्षा के अनुसार राशि प्रदान की जाएगी |


Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024

Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ और विशेषताएं

  1. आरक्षित वर्ग की बालिकाओ को इसका सीधा लाभ दिया जाएगा |
  2. जो आरक्षित वर्ग की बालिका अध्ययनरत है, उनको 6 हजार से 2 लाख तक सहायता राशि दी जाएगी |
  3. बालिका के 11 साल होने पर इस लाभ मिलना शुरू होगा, बालिका के 21 साल होने तक इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
  4. इस राशि बालिका की शिक्षा पर और जब 21 साल की होती है तो उस राशि को बालिका की शादी पर खर्च किया जा सकता है |
  5. राजस्थान लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लिए Online या Offline दोनों प्रक्रिया से आवेदन किया जा सकता है | अभी Official Website जारी नहीं हुई है |

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Udyami Protsahan Yojana,

Free Silai Machine Yojana 2024 Apply Online

Rajasthan Lado Protsahan Yojana पात्रता

  • राजस्थान की मूल निवासी होने चाहिए |
  • बालिका अध्ययनरत होनी चाहिए |
  • EWS, OBC, SC, ST वर्ग की बालिका आवेदन कर सकती है |
  • कक्षा 6 में इसका लाभ मिलना शुरू होगा |
  • जो Documents मांगे है वे पूरे होने चाहिए |

राजस्थान लाड़ो प्रोत्साहन योजना कक्षा के अनुसार सहायता राशि

Important Documents

जो बालिका आरक्षित वर्ग की है और अध्ययनरत है उनको राजस्थान लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 2 लाख तक की सहायता दी जाएगी | इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए यह Documents होने चाहिए

  • निवास प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड, जनाधार कार्ड |
  • जन्म प्रमाण पत्र |
  • पिछली कक्षा की अंक तालिका |
  • स्कूल के द्वारा सत्यापित का प्रमाण पत्र |
  • बैंक डायरी |
  • मोबाईल नंबर, फोटो |

Rajasthan Lado Protsahan Yojana आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान में लागू की गयी लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया Online है लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन करने की Website जारी नहीं की है | बहुत जल्द इस योजना के लिए आवेदन करने का link जारी हो जाएगा | गरीब परिवार अपनी बालिका की शिक्षा के लिए इस राशि को खर्च कर सकते है | सरकार की ओर से यह शिक्षा पर महत्वपूर्ण प्रयास है |

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024

Shramik Sulabh Awas Yojana online apply
लाड़ो प्रोत्साहन योजना से संबधित प्रश्न

राजस्थान में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत कुल कितनी सहायता दी जाएगी ?

जो आरक्षित वर्ग की बालिका है, जो अध्ययनरत है इनको 6,000/- से 2 लाख तक की सहायता दी जाएगी |

Rajasthan Lado Protsahan Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?

लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन Online किया जाएगा, लेकिन अभी तक आवेदन करने का link जारी नहीं हुआ है |


Leave a Comment