Mahatma Gandhi Pension Yojana, यूपी में बुजुर्ग श्रमिकों को हर माह मिलेंगे 1000 रुपए |

Mahatma Gandhi Pension Yojana – उत्तर प्रदेश में अंसगठित क्षेत्र मे काम करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा महात्मा गांधी पेंशन योजना को लागू किया है | इस योजना के तहत इन श्रमिकों की 60 साल की आयु पूरी होने पर राज्य सरकार के द्वारा प्रति माह 1,000/- तक की सहायता राशि दी जाएगी | इस श्रमिक के पास श्रम बोर्ड में न्यूनतम 10 साल का Register कार्ड बना हुआ होना चाहिए |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्ग श्रमिकों के लिए प्रति माह इस प्रकार की पेंशन प्रदान कर उनका गुजारा भत्ता दे रही है | ताकि वे आगे की जिंदगी आराम से निकाल सके | अधिक आयु होने पर वे पहले जैसा कमा भी नहीं पाते है | इन सभी को ध्यान में रखते हुए Mahatma Gandhi Pension Yojana शुरू की है | श्रमिक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को इस योजना के तहत पेंशन दी जाएगी |

महात्मा गांधी पेंशन योजना क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विभिन्न असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले मजदूरों की अधिक आयु होने पर उनकी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए और वे अपना आराम से देख – भाल कर सके, इनको देखते हुए Mahatma Gandhi Pension Yojana को लागू किया है | इस योजना के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु वाले श्रमिक आवेदन कर सकते है | इनको इस योजना के तहत 1,000/- से 1,250/- तक प्रति माह पेंशन दी जाएगी | इस योजना के लिए आवेदन Offline किया जाएगा |


Mahatma Gandhi Pension Yojana

Mahatma Gandhi Pension Yojana अवलोकन

उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में महात्मा गांधी पेंशन योजना को लागू करने का मुख्यउद्देश्य रखा है की बुजुर्ग श्रमिक अपनी आजीवका आराम से चला सके तथा जिन्होंने 5 साल तक श्रम बोर्ड की सदस्य रखी है वे उनकी प्रति माह एक पेंशन के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करना | बढ़ती उम्र पर ये पहले की तरह मेहनत नहीं कर पाते है, उनकी प्रति दिन की क्षमता में कमी आने लगती है, इस लिए ये रोजाना काम पर नहीं जा सकते है |

ACABC Yojana

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Mahatma Gandhi Pension Yojana पात्रता

  • उत्तर प्रदेश के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार के रूप में Register होना चाहिए |
  • इस श्रमिक का वार्षिक अंशदान जमा होना चाहिए |
  • श्रमिक की 60 साल की आयु पूरी होने से पहले लगातार पाँच साल तक कम से कम सदस्य होना चाहिए |
  • राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली अन्य किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो |
  • अपनी 60 साल की आयु पूरी करने से पहले उत्तर प्रदेश में स्थाई निवासी होना चाहिए |

Important Documents

महात्मा गांधी पेंशन योजना के लिए यह Documents होने चाहिए –

  1. श्रम कार्ड |
  2. आधार कार्ड |
  3. जन्म प्रमाण पत्र |
  4. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  5. हर साल अप्रैल में जीवित होने के प्रमाण पत्र |
  6. अन्य कोई पेंशन नहीं प्राप्त करता इसका शपथ प्रमाण पत्र |
  7. बैंक डायरी |

Mahatma Gandhi Pension Yojana Online आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक को ऊपर सारणी में दी गयी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की Official Website पर जाए |
  • इसके Home Page पर योजना आवेदन करे के link पर Click करना है |
  • आवेदक को अपना मण्डल को Select करना है फिर आधार कार्ड संख्या, मोबाईल नंबर को भर कर, आवेदन पत्र खोलना है |
  • यहाँ Form खुलेगा, इस Form में श्रमिक को अपनी सामान्य जानकारी के साथ बैंक की जानकारी को भरना है |
  • साथ में Documents को upload करना है |
  • अंत में इस Page को Submit करना है |

Sant Ravidas Shiksha Protsahan Yojana

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana
महात्मा गांधी पेंशन योजना से संबधित प्रश्न

किस राज्य में महात्मा गांधी पेंशन योजना को लागू किया है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में श्रम कल्याण बोर्ड के अंतर्गत महात्मा गांधी पेंशन योजना को लागू किया है |

महात्मा गांधी पेंशन योजना क्या है ?

राज्य के बुजुर्ग श्रमिक जिन्होंने 60 साल तक आयु पूरी कर ली है उनको राज्य सरकार इस योजना के तहत प्रति माह पेंशन देगी |

महात्मा गांधी पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन दी जाएगी ?

उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग श्रमिकों को प्रति माह 1,000/- तक की पेंशन दी जाएगी, यह अधिकतम 1250/- तक दी जाएगी |

महात्मा गांधी पेंशन योजना के लिए कैसे करे आवेदन ?

इस योजना के लिए Official Website से Online आवेदन किया जा सकता है लेकिन संबधित जिले के तहसील / विकास खंड मे जा कर भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है |


Leave a Comment