MSME Loan Yojana 2024 – Ministry Of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) के द्वारा नया बिजनेस शुरू करने के लिए विभिन्न Banks से 1 करोड़ तक लोन मिलेगा | देश का कोई भी नागरिक MSME Loan Yojana के तहत अपने बिजनेस के लिए लोन प्राप्त कर सकता है | अभी तक 2 लाख, 29 हजार से अधिक लोगों को लोन दिया जा चुका है |
जो व्यक्ति MSME Loan Yojana के लिए आवेदन करता है उनको ब्याज पर 3% की जगह 5% तक छूट बढ़ा दी है | अभी तक 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियां 6 हजार के करीब है, इन कंपनियों को इस योजना के तहत लोन प्रदान कर ट्रेड रिसीवेबल्स ई-डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) के अंतर्गत लाया जाएगा | एमएसएमई ऋण योजना की जानकारी को देख सकते है |
MSME Loan Yojana अवलोकन
योजना का नाम | एमएसएमई ऋण योजना |
लागू की गयी | Ministry Of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) |
उद्देश्य | नया बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता |
लाभार्थी | भारतीय नागरीक |
वित्तीय सहायता | 1 करोड़ |
आवेदन | Online |
Official Website | https://msme.gov.in/ |
Other Website | https://dashboard.msme.gov.in/ |
Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024
HDFC Kishore Mudra Loan 2024
MSME Loan Yojana 2024 का उद्देश्य
देश में हर रोज नए बिजनेस शुरू हो रहे है लेकिन इन बिजनेस को सही दिशा में ले जाने के लिए उनके पास अधिक फंड नहीं होता है | इस लिए MSME के द्वारा नए बिजनेस के लिए वित्तीय सहायता करता है | विभिन्न banks से इन लोन को प्रदान किया जाएगा | इस लिए MSME के द्वारा इस 1 करोड़ तक लोन प्राप्त करने के लिए 59 मिनट का नया ऋण Portal शुरू किया गया है | 2024 तक पूरे देश में MSME Loan Yojana के तहत 69,823 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके है |
एमएसएमई ऋण योजना की विशेषताएं
- MSME के द्वारा 59 मिनट ऋण पोर्टल के द्वारा 1 करोड़ तक ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी |
- शिपमेंट से पहले या बाद की अवधि में ऋण प्राप्त करने वालों निर्यातकों को ब्याज में 3% से 5% की छूट कर दी है |
- 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर रखने वाली कंपनियों को ट्रेड रिसीवेबल्स ई-डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) के अंतर्गत लाया जाएगा, ताकि भविष्य में ऋण प्राप्त करने मे सक्षम बनाया जाए |
- सभी सीपीएसयू को टीआरईडीएस प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा |
- जो ईकाइयाँ सीपीएसयू में उनको एमएसई से 20% के स्थान पर 25% की खरीद करनी है, इसमें 3% महिला उद्यमियों से खरीदना है, यह अनिवार्य है |
- इस तरह रेगुलर लोन प्राप्त करने से बिजनेस वालों को एक – डेढ़ प्रतिशत तक कम ब्याज पर लोन प्राप्त होगा |
- सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के तहत भारत सरकार और सिड़बी के द्वारा क्रमश: 4:1 के द्वारा ऋण दिया जाएगा |
Important Documents
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड |
- निवास प्रमाण पत्र |
- GDT नंबर |
- संस्था का अधिकृत हस्ताक्षर |
- प्रोपराइटरशिप फर्म/पार्टनरशिप/ सोसायटी के अधिकृत का हस्ताक्षर |
- बिजनेस code (NIC Code)
- बैंक डायरी |
- बिजनेस का Address, Email, Mobile Number |
MSME Loan Yojana Registration प्रक्रिया
- Candidates को MSME की Official Website के link पर Click करना है जो ऊपर की सारणी मे मौजूद है |
- इसके Home Page पर Candidates को Udyam Registration (Online Registration for MSME) के link पर Click करना है |
- यहाँ Candidates को Registration Form में आधार नंबर और Name of Entrepreneur को भर कर आगे बढ़ना है |
- इसके बाद कंडीडटेसस को प्रोपराइटरशिप फर्म/पार्टनरशिप/ सोसायटी/ ट्रस्ट का विवरण, घर का Address, बैंक की जानकारी आदि को Feel करे |
- इस Registration Form में NIC Code को Submit करना जरूरी है |
- इसके बाद 12 दिन के कार्य के बाद MSME का Certificate मिल जाएगा |
Old Pension Scheme (OPS)
एमएसएमई ऋण योजना से संबधित प्रश्न
भारत सरकार के द्वारा MSME Loan Yojana को क्यों शुरू किया गया ?
देश में लघु और सूक्ष्म उद्योगो को भारत सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता जमानत मुक्त ऋण दिया जाएगा | ताकि इन उद्योगों को आगे बढ़ाया जा सके |
एमएसएमई ऋण योजना के तहत कितना ऋण प्राप्त किया जा सकता है ?
लघु और सूक्ष्म उद्योगों को इस योजना के तहत 100 लाख यानि 1 करोड़ तक ऋण मुक्त सहायता मिल सकती है |
MSME Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?
ऊपर दी गयी Official Website पर जा, Online Registration करना है, इसके बाद बैंक में जा कर यह लोन प्राप्त कर सकते है |