NHB Recruitment 2024 Notification PDF, Apply for 48 Vacancies, Check Post Wise Eligibility

NHB Recruitment 2024 Notification -NHB Various Vacancy 2024 के लिए Online आवेदन मांगे है, इन पदों के लिए आवेदन करने के का link यहाँ मिल जाएगा | NHB ने इन सभी पद के कुल 48 रिक्त पद रखे है | इन पदों के लिए आवेदन 29 जून 2024 से यानि आज से ही शुरू हो गया है, IBPS की Website से आवेदन link मिल सकता है | यह link 19 जुलाई 2024 तक सक्रिय रहेगा |

NHB Recruitment 2024 Notification Overview

* RPSC Programmer Vacancy

National Housing Bank Vacancy 2024

IBPS के द्वारा National Housing Bank में रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी कर, कुल 48 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | Candidates 29 जून से 19 जुलाई 2024 तक IBPS की Website से आवेदन कर सकते है | इन पदों पर Candidates को Written Exam के लिए बुलाया जाएगा, फिर जो Select होंगे उनको Interview में बुलाया जाएगा | इसके बाद merit list जारी की जाएगी |

NHB Recruitment 2024

How to Apply NHB Recruitment 2024

  1. IBPS की Official Website पर जाए और Recent Updates के View link पर Click करना है |
  2. इसमें NHB Recruitment of Various Posts के link पर Click करना है |
  3. जिन Candidates IBPS में पहले Registration है वे Direct Login करके, नहीं तो पहले Registration करे |
  4. Candidates को Personal Information के साथ, Education Information को Fill करना है |
  5. Candidates को Payments को जमा कर, इस Form को Close करना है |
  6. फिर Post को Select करके, उसके Documents को Upload करना है | (Application Registration, Payment of Fees, Document Scan and Upload)

Application Fee National Housing Bank Vacancy 2024

National Housing Bank के इन रिक्त पदों के लिए Candidates को 19 जुलाई 2024 तक Application Fee को जमा करना है | IBPS के द्वारा इन पदों के लिए Fee को Category Wise किया है –


  1. SC/ST/PwBD – 175/- |
  2. Other than SC/ST/PwBD – 850/- |

NHB Various Vacancy 2024 Eligible Criteria

Education Qualification – NHB के इन विभिन्न रिक्त पदों के लिए Master Degree, Graduation, CA/ICWA/MBA/ B.E. (CS/IT)/B.Tech. (CS/IT)/ MCA/M. Tech (CS/IT)/B.Sc. (CS/IT)/ M.Sc. (CS/IT) आदि संबधित Post से Degree / Diploma होना चाहिए |

Age Limits – 1 जुलाई 2024 को आयु सीमा की गणना का आधार माना है, सामान्यत: Candidates की आयु सीमा 21 से 62 साल है लेकिन इसमें भी आयु सीमा Post के अनुसार रखी है | इसके साथ Candidates को Category Wise छूट दी है जो Notification में मिल जाएगी |

NHB Various Vacancy Selection Process 2024

NHB Recruitment 2024 के रिक्त पदों के लिए Selection मुख्यत: दो Stage में होगा, Written Exam, Interview | लेकिन कुछ पदों के लिए Candidates को Direct Interview के लिए ही बुलाया जाएगा | इसके बाद Candidates को Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा |

Important Date and Link

HCL Junior Manager Recruitment 2024 

SSC CGL Syllabus 2024 Download
NHB Recruitment 2024 से संबधित प्रश्न

IBPS के द्वारा किस banks में रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की है ?

IBPS ने National Housing Bank के रिक्त पदों की विज्ञप्ति को जारी किया है |

National Housing Bank में किन – किन रिक्त पदों को भरा जाएगा ?

NHB में General Manager Scale – VII, Assistant General Manager Scale-V, Deputy Manager Scale – II (Credit), Assistant Manager Scale-I आदि पदों के आवेदन मांगे है |

NHB Various Vacancy के तहत कुल कितने रिक्त पद है ?

National Housing Bank में कुल 48 रिक्त पद रिक्त है, इन पदों के लिए आवेदन 19 जुलाई 2024 तक मांगे है |

National Housing Bank के रिक्त पदों के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहा है ?

IBPS के द्वारा National Housing Bank में रिक्त पदों के लिए आवेदन 29 जून 2024 से शुरू हो रहे है |


Leave a Comment