Old Pension Scheme (OPS) – साल 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना खत्म कर, इसकी जगह राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को लागू किया गया | Old Pension Scheme के तहत सरकारी कर्मचारी को अपने वेतन का 50% हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है | NPS को 1 अप्रैल 2024 से प्रभावित किया था |
अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने Old Pension Scheme (OPS) को फिर से लागू करने का आदेश दिया है और साथ में राष्ट्रीय पेंशन योजना को लगत बताया है | आप यहाँ देख सकते है देश में पुरानी पेंशन योजना क्या है, इससे संबधित पूरी जानकारी को देख सकते है और सुप्रीम कोर्ट का क्या निर्णय गया |
Old Pension Scheme क्या है
देश में 1 अप्रैल 2004 तक पुरानी पेंशन योजना लागू थी | जो सरकारी कर्मचारी रिटायर होता था सरकार उसके वेतन के अनुसार 50% पेंशन देगी थी | अगर कर्मचारी को मृत्यु हों पर उसके परिवार के सदस्यों को भी पेंशन दी जाती थी | लेकिन अप्रैल 2004 के बाद जो सरकारी कर्मचारी रिटायर होत है उनको राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत पेंशन दी जाएगी |
पुरानी पेंशन योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं / फायदा
- रिटायरमेंट कर्मचारियों को वेतन की आधी पेंशन दी जाएगी |
- जो पेंशन मिलती है, इसका वेतन से कोई रुपया नहीं कटता है |
- पेंशन का जितना भी भुगतान होता है वो राजकोष से किया जाता है |
- कर्मचारी को 20 लाख तक ग्रेच्युटी की रकम दी जाती है |
- जिस कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद मृत्यु हो जाती है तो उनके सदस्यों को पेंशन दी जाती है |
- पुरानी पेंशन योजना में जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) का प्रावधान था |
- इसमें हर छ: बाद दिया जाने वाला मंगाई भत्ता (DA) का भी प्रावधान था |
Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS)
Rajasthan BEd Sambal Yojana 2024
Old Pension Scheme पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
बहुत लंबे चले केस के बाद सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के कर्मचारियों को बड़ी जीत मिली है | सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के जीतने भी कर्मचारी है उन सभी को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन देने के लिए सभी राज्यों को यह आदेश दिया है | इन कर्मचारियों की नियुक्ति की तारीख से पुरानी पेंशन योजना के सभी लाभ दिए जाएंगे |
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) की विशेषताएं
- इसमें कर्मचारियों की बसिक Salary से और DA का 10% हिस्सा कटेगा |
- इसमें कर्मचारियों को छ: माह बाद मिलेने वाला मंगाई भत्ते का प्रावधान नहीं किया है |
- इस पेंशन पर टैक्स का प्रावधान किया गया है |
- यह एक निवेश आधारित पेंशन है | जिन कर्मचारियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत पेंशन प्राप्त करना है तो उनको NPS फंड का 40% हिस्सा निवेश करना होगा |
राजस्थान Old Pension Scheme को दुबारा लागू करने वाला पहला राज्य है | बजट सत्र 2023 – 24 में गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है | राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जाएगी |
Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana
Bihar Udyami Yojana Document List 2024
पुरानी पेंशन योजना से संबधित प्रश्न
Old Pension Scheme को कब बंद किया गया ?
दिसंबर 2003 में अटल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया था |
पुरानी पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन दी जाती थी ?
जो कर्मचारी रिटायर होता है उनको पुरानी पेंशन योजना के तहत उसके वेतन का 50% पेंशन दी जाती है |
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को कब लागू किया गया ?
1 अप्रैल 2004 से देश में राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) को लागू किया गया है |
मंगाई भत्ता (DA) का प्रावधान किस योजना में है ?
पुरानी पेंशन योजना में DA का प्रावधान किया गया, नई पेंशन योजना NPS में DA का कोई प्रावधान नहीं है |
पुरानी पेंशन योजना में कितनी ग्रेच्युटी दी जाएगी ?
Old Pension Scheme में 20 लाख तक ग्रेच्युटी दी जाएगी |