PM Free Solar Rooftop Yojana 2024, हर माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली 78 हजार तक सहायता |

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024 – केंद्र सरकार के द्वारा घरों की छतों पर सोलर लगाने के लिए और उस परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने के लिए PM Free Solar Rooftop Yojana को शुरू किया है | इस प्रकार सरकार के द्वारा रूफ सोलर योजना के तहत 75,000 करोड़ तक निवेश करेगी | इस रूफ सोलर योजना के लिए सभी वर्ग के व्यक्ति आवेदन कर सकते है |

PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana के तहत सरकार 30 हजार से 78 हजार तक PM Free Solar Rooftop Yojana के लिए आवेदन करने वाले परिवार को सब्सिडी देगी | यह सब्सिडी पूर्णत: भारत सरकार के द्वारा दी जाएगी | जो आवेदक के खाते में DBT के तहत जमा होगी | सोलर रूफ़टॉप योजना की Official Website से आवेदन कर सकते है | केंद्र सरकार सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत कुल 1 करोड़ परिवारों को शामिल करना चाहती है |

सोलर रूफ़टॉप योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 30 सितंबर 2022 को सोलर रूफ़टॉप योजना का राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया | National Portal for Rooftop Solar Yojana के तहत भारतीय बिजली उपभोक्ताओ से आवेदन मांगे है | इस PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana के तहत परिवार अपने घर की छत पर सोलर को लगा सकता है | जितनी बिजली का उत्पादन होगा, उसको उसी प्रकार सब्सिडी दी जाएगी और प्रति माह उस परिवार को 300 यूनिट Free में बिजली दी जाएगी |


PM Free Solar Rooftop Yojana 2024

PM Free Solar Rooftop Yojana के तहत 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लागने पर सरकार के द्वारा 40% सब्सिडी दी जाएगी | इस प्रकार सरकार सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को 30,000/- से 75,000/- तक वित्तीय सहायता देगी, ताकि यह घर की छत पर आराम से सोलर रूफ़टॉप को लगा सकते है | इस सोलर रूफ़टॉप को न्यूनतम 5 साल के लिए लगाना अनिवार्य है |

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024 अवलोकन

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024

सोलर रूफ़टॉप योजना का उद्देश्य

भारत सरकार के द्वारा मकानों के छतों पर सोलर ऊर्जा का सिस्टम लगाने के लिए सोलर रूफ़टॉप योजना को शुरू किया है | इसके तहत देश मे सोलर ऊर्जा क बढ़ाना है, इसके साथ संबधित मकान मालिकों को सीधे तौर पर वित्तीय तौर से और मुफ़्त बिजली के तौर से फायदा देना है | सभी भारतीय बिजली उपभोक्ता आवेदन कर सकते है और इस योजना के तहत सब्सिडी के तहत मुफ़्त बिजली को प्राप्त कर सकते है |

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024 महत्वपूर्ण जानकारी

  • National Portal for Rooftop Solar के ज़रिए, लोग छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऑनलाइन कर सकते है |
  • आवेदनों के पंजीकरण से लेकर सब्सिडी जारी करने तक की सुविधा दी जाएगी |
  • सोलर रूफ़टॉप पोर्टल के ज़रिए, विक्रेता भी Register कर सकते हैं |
  • सोलर रूफ़टॉप पोर्टल से मिलने वाली सब्सिडी भारत सरकार की ओर से दी जाएगी |
  • सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लगाने पर भारत सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी है |
  • जो लोग 4 से 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम लगाते है उनको 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी |
  • सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को व्यक्ति के सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी जो DBT के तहत होगी |

Solar Rooftop Yojana की सब्सिडी

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024 Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. मकान के स्वामित्व के Documents |
  4. बिजली बिल |
  5. Bank डायरी |
  6. PAN Card |
  7. Mobile Number |

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024 Online आवेदन प्रक्रिया

सोलर रूफ़टॉप योजना (PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana) के तहत घर के छत पर सोलर संयंत्र लगाने के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते है –

  • उपभोक्ता को PM Surya Ghar – Muft Bijli Yojana (National Portal for Rooftop Solar) की Official Website पर जाना है |
  • इस Portal के Home Page पर Login के link पर Click करना है |
  • यहाँ Login में उपभोक्ता Login (Consumer Login) के Option पर Click करना है |
  • नए Page में Registration के Option पर Click करना है और Consumer को अपना राज्य, जिला, Electricity Distribution Company को Select कर, उपभोक्ता को बिजली बिल का नंबर भरना है |
  • फ्री Next पर जा कर, उपभोक्ता को Mobile Number – Email को Fill करना है |
  • फिर ऊपभोक्ता को Register Mobile Number से Login करना है |
  • यहाँ Solar Rooftop Yojana का Form खुलेगा, उसको भरना है |
  • जब संयंत्र लगाने का अनुमोदन मिल जाता है तो डिस्कॉम में Register विक्रेता के द्वारा घर की छत पर Solar Rooftop को लगा ले |
  • इसके बाद सोलर संयत्र का विवरण और नेट मीटर के लिए आवेदन करे |
  • फिर डिस्कॉम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और फिर कमीशनिंग प्रमाण पत्र तैयार होगा |
  • फिर इसी National Portal for Rooftop Solar के माध्यम से Bank की Details को भरना है और 30 दिनों के अंदर व्यक्ति के खाते में यह सब्सिडी जमा होगी |

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024

Gramin Path Roshan Yojana 2024

UP Agrijunction Online Registration

PM Vishwakarma Yojana
सोलर रूफ़टॉप योजना से संबधित प्रश्न
भारत सरकार ने सोलर रूफ़टॉप पोर्टल को कब लांच किया ?

भारत सरकार ने 30 सितंबर 2022 को सोलर रूफ़टॉप पोर्टल को लांच किया गया था |

सोलर रूफ़टॉप योजना क्या है ?

लोगों के घरों की छतों पर सोलर ऊर्जा का सिस्टम लगाने के लिए भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इसके साथ उस परिवार को फ्री में बिजली भी दी जाएगी |

सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत प्रति माह कितनी बिजली फ्री में दी जाएगी ?

जिस परिवार ने सोलर रूफ़टॉप योजना के लिए आवेदन किया है और उस घर के छत पर सोलर सिस्टम लग गया है तो उस परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी |

सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

सोलर रूफ़टॉप योजना के तहत 18,000/- से 78,000/- तक सब्सिडी दी जाएगी |

सोलर रूफ़टॉप योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

National Portal for Rooftop Solar से उपभोक्ता सोलर रूफ़टॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इसका लिंक ऊपर की सारणी में दिया गया है |


Leave a Comment