PM Surya Ghar Yojana 2024 Apply Online-78 हजार की पाए सब्सिडी, देखे जानकारी |

PM Surya Ghar Yojana 2024 -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को 15 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य है घरों में मुफ़्त में बिजली उपलब्ध कराना | जो घर अपनी छत पर सोलर पैनल लगाना चाहता है उनक घरों को सरकार की ओर से PM Surya Ghar Yojana के तहत 78,000/- तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी |

सरकार के द्वारा देश में फ्री में बिजली उपलब्ध करने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है | इस सब्सिडी से इस सोलर पैनल की कुल लागत का 40% कवर करेगा | PM Surya Ghar Yojana के लिए Online Registration किए जाएगा | यहाँ देखे सकते है की यह सब्सिडी यूनिट के अनुसार दी जाएगी | अभी देश में 1 करोड़ घरों को इस योजना के लिए लाभ प्रदान करने की संभावना है |

PM Surya Ghar Yojana 2024 Details

Krishi Sakhi Yojana 2024

Majhi Ladki Bahin Yojana Apply Online


पीएम सूर्य घर योजना क्या है या उद्देश्य

केंद्र सरकार की ओर से घरों में मुफ़्त में बिजली उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम है | घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से दी 78,000/- तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इस योजना के लिए Online आवेदन करना है, जो सारणी में दी गयी Official Website से कर सकते है | 300 यूनिट तक या इससे अधिक यूनिट तक सौर ऊर्जा बनाने के लिए सब्सिडी मिलेगी | देश में इस पीएम सूर्य घर के तहत 1 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा |

पीएम सूर्य घर योजना

PM Surya Ghar Yojana लाभ और विशेषताएं

  1. घरों में मुफ़्त बिजली प्रदान की जाएगी |
  2. सोलर पैनल का 40% तक की लागत सरकार की ओर से दी जाएगी |
  3. सरकार के लिए महत्वपूर्ण फायदा, लागत कम होगी |
  4. कर्बन उत्सर्जन में कमी होगी |
  5. नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग |
  6. 0 यूनिट से 300 यूनिट या इससे अधिक यूनिट तक बिजली बना सकते है, यूनिट के अनुसार 30,000/- से 78,000/- तक राशि प्रदान की जाएगी |
  7. 1 करोड़ घरों को इसमें शामिल करने पर सरकार को बिजली की लागत में 75,000 करोड़ रुपए की बचत होगी |

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) पात्रता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • घर की छत सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त होनी चाहिए |
  • उस घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए |
  • उस घर में इस प्रकार की कोई अन्य सब्सिडी प्राप्त नहीं की हो |

PM Surya Ghar Yojana के महत्वपूर्ण Documents

जो घर का सदस्य पीएम सूर्य घर योजना के लिए Online Registration कर रहा है उनके पास यह Documents होने चाहिए –

  1. बिजली बिल
  2. छत स्वामित्व का प्रमाण पत्र |
  3. आधार कार्ड |
  4. निवास प्रमाण पत्र |
  5. आय प्रमाण पत्र |
  6. बैंक डायरी |
  7. राशन कार्ड |

पीएम सूर्य घर योजना के तहत यूनिट के अनुसार सब्सिडी

यूनिटसब्सिडी
0 – 150 यूनिट30,000/- से 60,000/-
150 – 300 यूनिट60,000/- से 78,000/-
300 यूनिट से अधिक78,000/-

PM Surya Ghar Yojana Registration कैसे करे

  • ऊपर सारणी में दी गयी Official Website पर जाए |
  • इसके Home Page पर Registration PM Surya Ghar Portal. Click Here के link पर Click करना है,
  • यहाँ राज्य को चुन कर, बिजली कंपनी, बिजली उपभोक्ता नंबर आदि को Fill कर Registration को पूरा करे |
  • फिर Login करना है, Application Form Fill करे |
  • जैसे से यह सत्यापित हो जाएगा, फिर प्रमाण पत्र तैयारी करना है |
  • यहाँ बैंक की जानकारी Fill करनी है | इस बैंक में 30 दिनों के अंदर ही सब्सिडी डाल दी जाएगी |

Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana 2024

PM SVAMITVA Yojana 2024
पीएम सूर्य घर योजना से संबधित प्रश्न
PM Surya Ghar Yojana को कब शुरू किया गया है ?

देश में 15 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar को शुरू किया गया है |

पीएम सूर्य घर योजना के तहत कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

पीएम सूर्य घर के तहत सोलर पैनल लगाया जाएगा, इसके तहत 30,000/- से 78,000/- तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी |

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

ऊपर सारणी मे दी गयी Official Website पर जा कर Registration कर सकते है |


Leave a Comment