PMKVY Certificate Download 2024, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रति माह 8 हजार पाए |

PMKVY Certificate Download 2024 – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की Official Website पर PMKVY Certificate 2024 को जारी कर दिया है | जिन व्यक्तियों ने PMKVY के तहत अपने पसंद के Subject में Training प्राप्त की है वे Online PMKVY Certificate Download कर सकते है |

      देश में साल 2021 में PMKVY 3.0 का चरण शुरू किया गया था | देश में विभिन्न Centre में देश के युवाओ को Training दी है | इस Training के दौरान इनको उनके Certificate दिया जाएगा | जो इनके लिए काफी फायदे मंद होगा | जितने माह तक Training होगी, इनको प्रति माह के अनुसार 8 हजार तक वेतन दिया जाएगा | जिन युवाओ ने अभी तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के लिए आवेदन नहीं किया है वे अब भी आवेदन कर सकते है और जो Training प्राप्त कर चुके है वे यहाँ से PMKVY Certificate को प्राप्त कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 3.0)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चरण PMKVY 3.0 के तहत देश में 948.90 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य है | कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत लागू किया गया है | युवा जो 10वीं या 12वीं पास कर चुके है वे सभी Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के तहत Training प्राप्त कर सकते है | PMKVY के तहत एआई, कोडिंग, मेक्ट्रोनिक्स, 3-डी ,आईओटी आदि Subject में Training मिलेगी |


PMKVY Certificate Download 2024

PMKVY Certificate 2024 अवलोकन

Sant Ravidas Shiksha Protsahan Yojana

Free Silai Machine Yojana 2024

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य

देश में Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) को लागू किया गया है | इसके तहत जो बरोजगार युवा है या जो नए Candidates को अभी School या Collage से निकले है इन Candidates को संबधित Subject में Training प्रदान कर है | यह Training सरकार के द्वारा निःशुल्क मिलेगी | इसके तहत उल्टा सरकार Training में वित्तीय सहायता देगी |

PMKVY Certificate Download 2024

जिन Candidates ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के तीसरे चरण यानि PMKVY 3.0 के तहत Training प्राप्त की है, वे यहाँ से अपना PMKVY Certificate प्राप्त कर सकते है | Official Website पर सभी Centre के तहत दी जाने वाली Training का Certificate मिलेगा | जो इस प्रकार Download कर सकते है –

  1. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana की Official Website पर जाए |
  2. यहाँ DASHBOARDS Section पर Click करना है |
  3. इसके Home Page पर पूरे देश का PMKVY के तहत Training दी जाने का Data रहेगा |
  4. आपको Certificate Section पर Click करना है |
  5. इसके बाद Centre को Select करके, Registration Number Fill करना है |
  6. आपको PMKVY Certificate मिल जाएगा, यहीं से Download कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाभ और विशेषताएं

  • जो Candidates Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के लिए आवेदन कर रहा है उनको Course का Certificate दिया जाएगा |
  • इस Certificate के तहत Candidates को संबधित Course से Job दी मिलने में आसानी होगी |
  • देश के किसी भी कौने से PMKVY के Training Centre पर जा कर, निःशुल्क Training प्राप्त कर सकते है |
  • देश के विकास में अधिक से अधिक युवाओ की भागीदारी को बढ़ाना और बरोजगारी को दूर करना |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पात्रता

जो Candidates प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास Education में कम से कम 10वीं या 12वीं या Diploma / Degree होनी चाहिए | Candidates की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए | किसी भी वर्ग का Candidates आवेदन कर Training प्राप्त कर सकता है |

PMKVY Apply Online 2024

  • Candidates को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की Official Website का link दिया गया है, उस पर Click करे |
  • यहाँ इसके Home Page पर Dashboards Section पर Click करना है | यहाँ Candidates राज्य के जिले के अनुसार Training Centre को देख सकते है |
  • नए Page पर Register के link पर Click करना है |
  • Candidates को अपना Mobile Number Fill करना है और Continue पर Click करना है |
  • इसके बाद Candidates को अपनी Information जैसे – Name, पिता का नाम, Address, Email, Education Qualification आदि को भरना है |

PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024
PMKVY से संबधित प्रश्न

PMKVY 3.0 को कब शुरू किया गया ?

देश में Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana – PMKVY 3.0 को 2021 में शुरू किया गया |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए Education Qualification क्या रखी है ?

जो Candidates प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत Training के लिए आवेदन कर रहा है उनके पास 10वीं / 12वीं / Diploma होना चाहिए |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो Candidates Qualification को पूरा करते है वे Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana – PMKVY 3.0 के लिए Online आवेदन कर सकते है | अपने नजदीक का Training Centre को Select करके, वह Training को प्राप्त कर सकते है |


Leave a Comment