Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन की व्यवस्था, देखे जानकारी |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 – केंद्र सरकार के द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिक यानि 60 से ऊपर की आयु वाले नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को शुरू किया है | इस योजना के तहत यह नागरिक 15 लाख तक का निवेश कर सकते है और ये इस योजना में 10 साल तक निवेश करना है | इस निवेश के बाद वरिष्ठ नागरिक प्रति माह अधिकतम 15 हजार तक पेंशन प्राप्त कर सकते है |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के द्वारा संचालित किया जा रहा है | इसको भारत सरकार के द्वारा गारंटी दी गयी है | इसी के तहत इन नागरिकों को पेंशन प्राप्त की जाएगी | जितने भी इस योजना के तहत निवेश किया है उन सभी को जमा आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत आयकर मुक्त किया गया है |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) क्या है

देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) को शुरू किया गया है | इस योजना को नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2014 में शुरू किया है | सरकारी कर्मचारी जो 58 साल या 60 साल के बाद रिटायर होते है वे इनको पेंशन के रूप में LIC से यह निवेश किया गया रुपया मिलेगा | वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 15,00,000/- तक निवेश करना है, इस निवेश करने की कुल अवधि 10 साल तक रहेगी | निवेश करने के बाद इन वरिष्ठ नागरिकों न्यूनतम 1,000/- से अधिकतम 5,000/- तक प्रति माह पेंशन दी जाएगी |


Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 अवलोकन

Old Pension Scheme (OPS)

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) 2024 का उद्देश्य

केंद्र सरकार ने देश में 60 साल पूरा कर चुके नागरिकों के लिए पेंशन देने के लिए Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) को शुरू किया है | इस योजना के तहत निवेश करने वाले नागरिकों को प्रति माह पेंशन दी जाएगी | ताकि वे अपने निवेश से बाकी जीवन आराम से बीता सके | अपनी कमाई को पहले निवेश करना है फिर उसी निवेश को पेंशन के रूप में प्राप्त करना है |

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) महत्वपूर्ण जानकारी

  • देश के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को शुरू किया गया है |
  • इस योजना के तहत नागरिक को 10 साल तक निवेश करना है |
  • इस अवधि में न्यूनतम 1,50,000/- से अधिकतम 15,00,000/- तक निवेश होगा |
  • इसके बाद निवेश के अनुसार 1,000/- से 10,000/- तक प्रति माह पेंशन LIC के जरिए दी जाएगी |
  • पीएमवीवीवाई के लिए आवेदन Offline होगा जो LIC के द्वारा किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत होने वाला निवेश किसी भी आयकर में नहीं आएगा, यह आयकर मुक्त है |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) पात्रता

  1. वरिष्ठ नागरिक यानि 60 साल से अधिक आयु वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) वाले नागरिक 55 साल के होने पर आवेदन कर सकते है |
  2. भारतीय मूल के होने चाहिए |
  3. आवेदक को 10 साल तक निवेश करने की राशि होनी चाहिए |

Important Documents

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों के पास यह Documents होने चाहिए –

  1. आधार कार्ड |
  2. जन्म / आयु प्रमाण पत्र |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  5. पैन कार्ड |
  6. बैंक डायरी |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) आवेदन प्रक्रिया

इन वरिष्ठ नागरिको को Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के लिए आवेदन के लिए नजदीक के LIC Office में जाना है | इस Office से आवेदन form को प्राप्त कर सकते है | इस Form मे अपनी सामान्य जानकारी के साथ बैंक की जानकारी को भरना है | साथ में Documents को लगा कर Form को जमा करना है |

UP Sponsorship Yojana 2024

Annasaheb Patil loan Yojana 2024,
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से संबधित प्रश्न

देश में PMVVY को कब शुरू किया गया है ?

देश में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) को 2015 में शुरू किया गया है |

देश में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) को 2015 में शुरू किया गया है |

देश के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 साल से अधिक है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

पीएमवीवीवाई मे कितने साल तक निवेश करना होगा ?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में 10 साल तक अधिकतम 15 लाख तक निवेश करना होगा |

पीएमवीवीवाई के तहत कितनी पेंशन प्राप्त कर सकते है ?

पीएमवीवीवाई के तहत यह नागरिक प्रति माह 1 हजार से 10 हजार तक पेंशन प्राप्त कर सकते है |

पीएमवीवीवाई के लिए आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के लिए आवेदन LIC Office से Offline किया जाएगा |


Leave a Comment