Punjab National Bank Personal Loan Apply 2024, पीएनबी के द्वारा 10 लाख तक दिया जा रहा है पर्सनल ऋण, देखे सम्पूर्ण जानकारी |

Punjab National Bank Personal Loan Apply 2024 – भारत की पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा देशवासियों को 10 लाख तक शून्य मार्जन पर Personal Loan दे रही है | जिनको PNB Personal Loan के लिए आवेदन करना है वे यहाँ से Online आवेदन कर, Loan को प्राप्त कर सकते है | यहाँ PNB Personal Loan 2024 की जानकारी को देख सकते है |

PNB के द्वारा इस Personal Loan को विभिन्न विषय के लिए दे सकती है जैसे – medical treatment, marriage of self, education, foreign travel आदि के लिए प्राप्त कर सकत है | आवेदक अपनी मासिक salary की 20 गुण अधिक तक Personal Loan को प्राप्त कर सकते है | PNB Personal Loan के लिए किसी तीसरी पार्टी के द्वारा guarantee दी जाएगी, तभी ही loan प्राप्त कर सकते है |

PNB Personal Loan क्या है

किसी तीसरी पार्टी के द्वारा Guarantee देने पर PNB के द्वारा 10 लाख तक Personal Loan दिया जाएगा | इस PNB Personal Loan के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते है | इस loan को आवेदक किसी भी काम के लिए खर्च कर सकता है | इस loan की अधिकतम 60 EMI हो सकती है, इससे अधिक नहीं | जो आवेदक के 65 साल के पूरे होने से पहले खत्म हो जानी चाहिए | PNB Personal Loan पर शून्य मार्जन किया गया है | आवेदक की सालाना Gross Income 6 लाख तक होनी चाहिए |


Punjab National Bank Personal Loan 2024

Punjab National Bank Personal Loan 2024 अवलोकन

PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024

Ayushman Card Apply Online 2024

PNB Personal Loan की महत्वपूर्ण जानकारी

  • देश का कोई भी नागरिक Punjab National Bank से Personal Loan को प्राप्त कर सकता है |
  • यह loan CA/CS, Data Analysts, Architect/ Valuers, LIC Agents, Engineers, Software Developers and Financial Consultants के लिए लागू की गई है |
  • PNB Personal Loan के तहत 50 हजार से 10 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • इस Personal Loan के लिए किसी Third Party की गारंटी होना जरूरी है |
  • इस ऋण को अधिकतम 65 EMI के तहत जमा करना है |
  • PNB Personal Loan पर Margin और Prepayments Charger निःशुल्क होगा |
  • PNB Personal Loan के लिए Online या Offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है |
  • इस loan के लिए Processing Charges/ Upfront Fee और Documentation Charger अलग – अलग लगेगा, जिसे आप Website पर जा कर देख सकते है |

PNB Personal Loan की Qualification

  1. आवेदक की पिछले दो साल में Minimum Gross annual income 6 लाख तक होनी चाहिए और Gross monthly income अधिकतम 5 लाख तक होनी चाहिए |
  2. आवेदक का CIC Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए |
  3. भारतीय नागरिक होना चाहिए |

PNB Personal Loan के Important Documents

  • आधार कार्ड |
  • बैंक डायरी |
  • पेन कार्ड |
  • अपने व्यवसाय के Documents |
  • किस Purpose के लिए loan लिया जा रहा है उसकी जानकारी |
  • Mobile Number |

Punjab National Bank Personal Loan Apply Online 2024

जो व्यक्ति PNB से Personal Loan को लेना चाहता है वे इस प्रकार Online Apply कर सकते है –

  • व्यक्ति को Punjab National Bank की Official Website पर Visit करना है |
  • इसके Home Page पर Products Section पर Click करना है और यहाँ Personal Loan के Explore now के link पर Click करना है |
  • यहाँ Personal Loan Scheme For Public के Apply Now के link पर Click करना है |
  • यहाँ आवेदक को retail loan पर Click करके, Personal Loan पर Click करना है |
  • आवेदक को अपनी Personal Details को Fill करना है, इसके साथ Co-Applicant/Guarantor की जानकारी के साथ, अन्य Documents को Upload करना है |
  • फिर आवेदक को Employment Details को भरना है |
  • Asset Details को भर कर, PNB Personal Loan के Apply Form को Submit करना है |

Punjab Vridha Pension Yojana 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25
PNB Personal Loan से संबधित प्रश्न

Punjab National Bank के द्वारा कितने तक Personal Loan दिया जाएगा ?

PNB के द्वारा 50 हजार से 10 लाख तक Personal Loan दिया जाएगा |

PNB Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करे ?

PNB से Personal Loan के लिए Online आवेदन कर सकते है |

PNB Personal Loan पर Margin कितना है ?

इस Personal Loan पर शून्य Margin रहेगा |


Leave a Comment