Punjab Vridha Pension Yojana 2024, बुजुर्ग महिलाओ को हर माह 1500 रुपयों की पेंशन मिलेगी, Offline आवेदन करे |

Punjab Vridha Pension Yojana 2024 – पंजाब राज्य सरकार के द्वारा राज्य के वृद्ध नागरिकों को प्रति माह 1500/- की पेंशन देने के लिए पंजाब वृद्धा पेंशन योजना 2024 को शुरू किया गया है | इस योजना के लिए इन नागरिकों को Offline आवेदन करना है | इस का आवेदन Form यहाँ से Download कर सकते है |

सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब के द्वारा Punjab Vridha Pension Yojana 2024 का संचालित किया जा रहा है | जिन महिलाओ की आयु 58 साल हो गयी और जिन पुरुषों की आयु 65 साल हो चुकी है वे इस योजना के लिए आवेदन कर प्रति माह पेंशन को प्राप्त कर सकते है | जिन परिवार के पास कम सिंचित भूमि है और सालाना कमाई भी कम है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना क्या है

पंजाब सरकार के द्वारा राज्य में गरीब परिवार और कम भूमि वाले किसानों के लिए पंजाब वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत इन वृद्ध नागरिकों को प्रति माह सरकार पेंशन को इनके खाते मे जमा करेगी | जिससे यह बुजुर्ग अपना खर्चा आराम से चला सके | इस योजना के तहत 58 साल को पूरा करने वाली वृद्ध महिला आवेदन प्रति माह 1500/- पेंशन प्राप्त कर सकती है और 65 साल को पूरा करने वाले पुरुष भी आवेदन कर 1500/- की पेंशन को प्राप्त कर सकते है | राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जा कर Punjab Vridha Pension Yojana 2024 के लिए आवेदन कर सकते है |


Punjab Vridha Pension Yojana 2024

Punjab Vridha Pension Yojana 2024 अवलोकन

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना 2024 का उद्देश्य

राज्य में बुजुर्गों की अपनी स्वयं की कमाई नहीं होने के कारण वे इस उम्र को आसानी से नहीं निकाल पाते है | इन सब को देखते हुए पंजाब सरकार ने Punjab Vridha Pension Yojana 2024 को लागू किया है | इस योजना के तहत राज्य के बुजुर्गों को सरकार हर माह पेंशन देगी, जिससे यह वृद्ध नागरिक अपने स्वयं के होने वाले खर्चों को इस पेंशन से वहन कर सकते है |

Ayushman Card Apply Online 2024

UDID Card Online Apply 2024

Punjab Vridha Pension Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के लिए Offline आवेदन किए जाएंगे |
  • इस योजना के तहत इन बुजुर्ग नागरिकों को प्रति माह 1500/- की पेंशन दी जाएगी |
  • यह पेंशन इन नागरिकों के खाते में DBT के तहत जमा होगी |
  • इस योजना का संचालन सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा |
  • पंजाब राज्य की जिन महिला की आयु 58 साल हो चुकी है और पुरुषों की आयु 65 साल हो चुकी है, इनको इस योजना में शामिल किया है |

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना 2024 पात्रता

  1. पंजाब राज्य के मूलनिवासी होने चाहिए |
  2. महिला की आयु 58 साल पूरी हो होनी चाहिए |
  3. पुरुष की आयु 65 साल पूरी हो होनी चाहिए |
  4. परिवार की वार्षिक आय 60,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  5. आवेदक के पास अधिकतम 2.5 एकड़ सिंचित भूमि होनी चाहिए या एकड़ बरनी भूमि होनी चाहिए या आवेदक के पास जल भराव क्षेत्र मे 5 एकड़ की भूमि है |
  6. सभी वर्ग के वृद्ध नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Important Documents

Punjab Vridha Pension Yojana 2024 के लिए आवेदन करने वाले वृद्ध नागरिक के पास यह दिए गए Documents होने चाहिए –

  1. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. बैंक डायरी – पेन कार्ड |
  5. जन्म प्रमाण पत्र |
  6. मोबाईल नंबर |

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

जो बुजुर्ग पंजाब राज्य से है वे पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उनको इस प्रकार Offline आवेदन करना है –

  • आवेदक को सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभा की ऊपर दी गयी Official Website को खोले |
  • इस Website के Home Page पर Social Security या WCD Section पर Click करे |
  • यहाँ Old Age Pension Scheme का link मिलेगा, यहाँ Click करना है |
  • यहाँ इस योजना की पूरी जानकारी दी है, आवेदक को Download Form के link पर Click करना है |
  • इस Form का Print निकाल कर, आवेदक को Form पर फोटो लगानी है और पूरे Form को भरना है |
  • अपनी जानकारी के साथ Bank, भूमि आदि की जानकारी को भर कर, पास के आंगनवाड़ी केंद्र या जिले के एसडीएम कार्यालय / जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी / जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय पर जमा करना है |
  • इन कार्यालय के द्वारा सत्यापित होने पर यह पेंशन प्रति माह वृद्ध के खाते में जमा होगी |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25

PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024,
वृद्धा पेंशन योजना 2024 से संबधित प्रश्न

किस राज्य में हाल ही मने नई वृद्धा पेंशन योजना को लागू किया है ?

पंजाब राज्य में हाल ही में वृद्धा पेंशन योजना को लागू किया है |

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?

इस योजना के लिए राज्य के वृद्ध नागरिक जैसे महिला की आयु 58 साल हो और पुरुषों की आयु 65 साल हो चुकी है वे आवेदन कर सकते है |

पंजाब वृद्धा पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन दी जाएगी ?

इस योजना के तहत वृद्ध नागरिकों को प्रति माह 1500/- की पेंशन दी जाएगी |


Leave a Comment