Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 Apply Offline, राजस्थान सरकार 50 लाख का लोन दे रही है |

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 Apply Offline -राजस्थान में बहुत से ऐसे परिवार है जो अपना जीवन यापन पशुपालन पर करते है | इन परिवार को राज्य सरकार की ओर से Rajasthan Goat Farming Loan 2024 के तहत 60% सब्सिडी प्रदान करती है | इसमें अच्छा निवेश करके, अधिक आमंदनी प्राप्त की जा सकती है |

प्रदेश में पशुपालन करने वाले किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनां है | राज्य सरकार 5 लाख से 50 लाख तक बकरियों पर लोन प्रदान कर रही है | सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है | Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 के लिए Offline आवेदन होगा | आवेदन करने के बाद जांच टीम के द्वारा सत्यापित किया जाएगा, उसके बाद आवेदक के खाते में यह लोन जमा होगा |

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 Detail

राजस्थान बकरी पालन योजना का उद्देश्य

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में जो परिवार बकरी पालन कर रहे है, इन बकरी पालन पर राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है | इसका मुख्य उद्देश्य है की बकरी पालन में निवेश करके, यह परिवार अच्छा जीवन यापन कर सकते है और सरकार की ओर से बकरी पालन को प्रोत्साहन करना है | बहुत सारे ऐसे परिवार है जो खेती के साथ बकरी पालन कर रहे है, उनके पास अच्छी नस्ल की बकरिया है, वे Rajasthan Bakri Palan Yojana के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है |


राजस्थान बकरी पालन योजना

Rajasthan Bakri Palan Yojana का लाभ और विशेषताएं

  1. अच्छी नस्ल की बकरियों का पालन कर, अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है |
  2. जो बकरी पालन पर अपना जीवन यापन कर रहे है परिवार, वे नया निवेश करके, अपना जीवन यापन को अच्छा कर सकते है |
  3. राज्य सरकार युवाओ और किसानों को बकरी पालन में प्रोत्साहन करने के लिए लोन प्रदान कर रही है |
  4. बकरी पालन योजना 60% तक सब्सिडी प्रदान करेगी जो 5 लाख से 50 लाख तक रहेगा |

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

ACABC Yojana

राजस्थान बकरी पालन योजना की पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए |
  • आवेदक के पास अच्छी नस्ल की बकरियाँ होनी चाहिए |
  • आवेदक की कम से कम आयु सीमा 18 साल हो |
  • आवेदक के पास 0.30 एकड़ तक जमीन होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास कम से कम 10 बकरियाँ होनी चाहिए |

महत्वपूर्ण Documents

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास इस प्रकार Documents होने चाहिए

  1. निवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड, पैन कार्ड |
  3. पशुपालन का प्रमाण पत्र |
  4. जमीन के Documents |
  5. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र |
  6. बैंक डायरी |
  7. फोटो – वैध मोबाईल नंबर |

राजस्थान बकरी पालन योजना की आवेदन प्रक्रिया

जो राजस्थान के मूल निवासी है और वे Rajasthan Bakri Palan Yojana के तहत सब्सिडी प्राप्त करना चाहता है उनको आवेदन Offline करना होगा | ऊपर दी गयी सारणी में Application Form को Download कर सकते है और इस Form में मांगी गयी जानकारी को भरना है | जिस जिले से संबधित उस जिले के संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग के कार्यालय में Form को जमा कर सकते है | आवेदन form होने के बाद उनक Documents का और स्थाई रूप से निवास होने पर, इन सभी को सत्यापित किया जाएगा | उसके बाद आवेदक के खाते में लोन जमा किया जाएगा |

Shramik Sulabh Awas Yojana online apply

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024
बकरी पालन योजना से संबधित प्रश्न

राजस्थान में बकरी पालन योजना के तहत कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

राजस्थान में Bakri Palan Yojana के तहत 60% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |

Bakri Palan Yojana के तहत कितना लोन प्राप्त कर सकते है ?

Bakri Palan Yojana के तहत 5 लाख से 50 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान बकरी पालन योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

राजस्थान बकरी पालन योजना के लिए आवेदन Offline होगा, जो ऊपर की सारणी में आवेदन form का link दिया गया है |


Leave a Comment