Rajasthan Khadya Suraksha Yojana – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान के द्वारा दिए गए नए प्रस्ताव में राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला गेंहू के स्थान पर राजस्थान में पहले बार बाजरा दिया जाएगा, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया था | इससे पहले राजस्थान में समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीदारी नहीं की जाती थी, लेकिन अब राज्य सरकार बाजरा खरीदेगा |
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 4.46 करोड़ लोगों को मुफ़्त में गेंहू दिया जाता है | यह राजस्थान सरकार की एक नई पहल है | इससे पहले सिर्फ राजस्थान मे ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार की किस्त बढ़ा कर, 8 हजार कर दी है, राज्य में कुल 64 लाख किसानों के लिए यह नहीं शौगात है |
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana अवलोकन
योजना का नाम | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना |
विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
कुल लाभार्थी | 4.46 करोड़ लोग |
कुल परिवार | 6 लाख |
उद्देश्य | गरीब परिवार को मुफ़्त में अनाज देना |
लाभार्थी | गरीब एवं BPL परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना |
आवेदन | Online |
Official Website | https://food.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Udyami Protsahan Yojana
Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana
खाद्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य
राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में खाद्य सुरक्षा योजना को लागू किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य है – देश में जनसंख्या के अनुसार जो गरीब परिवार है और BPL श्रेणी में आते है उनको मुफ़्त में खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराना | राजस्थान में इस योजना के तहत 4.46 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ दिया जा रहा है |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की महत्वपूर्ण जानकारी
अभी हाल ही में जानकारी मिली है राजस्थान में इन परिवारों को गेंहू के स्थान पर मुफ़्त में बाजरा दिया जाएगा | राजस्थान सरकार इस काम में सक्रिय हो चुकी है, विभाग के प्रस्ताव पर अलग – अलग विशेषज्ञों से राय मांगी जा रही है | राज्य में 6 लाख से अधिक परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े है | समर्थन मूल्य पर राजस्थान सरकार बाजरा की खरीदारी करेगी | इस बाजरा का वितरण तीन महीने के लिए यानि नवंबर, दिसंबर और जनवरी के लिए किया जाएगा | इन तीन महीनों के लिए 10 लाख मीट्रिक टन तक राज्य सरकार किसानों से बाजरा खरीदेगी | वर्तमान में बाजरे का समर्थन मूल्य 2625/- है, जो गेंहू से 225/- रुपए महंगा है | इसी चरण मे राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से भी रिपोर्ट मांगी है |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की विशेषताएं एवं लाभ
- राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 6 लाख परिवारों को मुफ़्त में खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है |
- इस प्रकार सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 4.46 करोड़ लोगों को सरकार लाभ रही है |
- राज्य में जो परिवार गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे है और जो BPL में है इनको खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा है |
- प्रति सदस्य 5 किलो खाद्य सामग्री दी जा रही है |
खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता
जिस राज्य से मूल निवासी है, वे उस राज्य के खाद्य विभाग मे आवेदन कर सकते है | इसके साथ सरकार के अनुसार जो एक परिवार के लिए इस योजना के अनुसार पात्रता रखी है – कम आय वाले परिवार, BPL श्रेणी में आने वाले परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
Important Documents
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने के लिए इन Documents को होना चाहिए –
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- आय प्रमाण पत्र |
- आधार कार्ड |
- जनाधार कार्ड |
- फोटो |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की Official Website पर जाए |
- यहाँ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा हेतु नवीन आवेदन प्रक्रिया के link पर Click करना है |
- यहाँ खाद्य सुरक्षा अपील हेतु आवेदन-पत्र – Application Form को Download करना है |
- इस Form को पूरा भर, साथ में Documents की Copy लगा कर, जिले के रसद अधिकारी को ई – मित्र से Online Submit करना है |
Indira Gandhi Single Child Scholarship 2024
UP Leprosy Pension Scheme 2024
खाद्य सुरक्षा योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में कुल कितने परिवार जुड़े है ?
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में कुल 6 लाख परिवार जुड़े है, कुल 4.46 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा ?
जो परिवार इस योजना के तहत राशन बना कर, लाभ लेना चाहता है उनको Application Form को भर कर, Online Submit कराना है |