Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Notification, 1,963 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, देखे टीएसपी & नॉन टीएसपी पद |

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Notification – राजस्व मण्डल, राजस्थान के द्वारा प्रदेश सरकार को पटवारियों के कुल 2998 रिक्त पदों को भरने का Notification भेजा था लेकिन राज्य सरकार ने पटवारी के कुल 1,963 रिक्त पदों पर स्वीकृति दी है | Rajasthan Patwari Vacancy 2024 की राज्य सरकार के ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है |  

राजस्थान में राजस्थान नई पटवारी भर्ती 2024 का इंतजार करने वाले Candidates के लिए अच्छी खबर है | बहुत जल्द जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 की विज्ञप्ति जारी हो सकती है | यहाँ जिले के अनुसार भरे जाने पटवारी के रिक्त पदों को देख सकते है और राजस्थान पटवारी पद से संबधित योग्यता को भी जान सकते है |

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Summary

BSPHCL Recruitment 2024, 

BOB 459 Various Vacancy 2024


राजस्थान नई पटवारी भर्ती 2024 की अधिसूचना

प्रदेश में नई सरकार ने Rajasthan Patwari Recruitment 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है | इन सभी पदों को जिलेवार भरे जाएंगे जो 1963 है | इसमें TSP के कुल 283 पद और Non-TSP के कुल 1680 पद होंगे | राज्य के सभी जिले के अधिकारी को जिले के अनुसार रिक्त पदों की list बनाने के लिए आदेश जारी कर दिया है |

इन सभी पदों पर Category Wise भरे जाएंगे | इसमें EWS को 10% का आरक्षण, SC को 16% का आरक्षण, ST को 10% का आरक्षण, OBC को 21% का आरक्षण, MBC को 5% का आरक्षण दिया जाएगा |

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024

Eligible Criteria Rajasthan Patwari Recruitment 2024

Education Qualification – जो किसी भी विषय से Graduation Degree रखते है वे योग्य है |

Age Limits – सामान्यत: Candidates की आयु सीमा 21 से 40 साल तक हो, इसके अलावा Upper Age Limits में Candidates को उनकी Category के अनुसार छूट दी है |

राजस्थान पटवारी 2024 जिलेवार रिक्त पदों की संख्या

राजस्थान में पूरे जिले के साथ जो पिछली सरकार ने नए जिले बनाए है उनक जिलों में भी राजस्थान पटवारी के रिक्त पदों को भारी किया है | इन जिलों के अनुसार ही Rajasthan Patwari Vacancy 2024 का आयोजन होगा | जो Candidates इन पदों की योग्यता रखते है वो वे बोर्ड की Website से आवेदन कर सकते है और जैसे ही विज्ञपि जारी होगी, वे यहाँ देख सकते है |

RPSC Assistant Testing Officer Recruitment 2024

RPSC Ground Water Department Recruitment 2024
राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न

राजस्थान में नई सरकार ने पटवारी के कुल कितने रिक्त पदों भरने की स्वीकृति दी है ?

राजस्व मण्डल के द्वारा कुल 2998 रिक्त पदों को भरने की समीक्षा की है लेकिन राज्य सरकार ने कुल 1963 रिक्त पदों को स्वीकृति दी है |

Rajasthan Patwari पद की विज्ञपि कब जारी होगी ?

प्रदेश में जून / जुलाई 2024 में राजस्थान पटवारी भर्ती की विज्ञपि जारी हो सकती है |

पटवारी में TSP and Non-TSP के कुल कितने रिक्त पद भरे जाएंगे ?

ऊपर दी गयी सारणी में देख सकते है की  TSP के कुल 283 रिक्त पद और Non-TSP के कुल 1680 रिक्त पदों को भरा जाएगा |


Leave a Comment