Rajasthan Ration Card KYC 2024 – केंद्र सरकार ने राशन कार्ड ई केवाईसी को करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है | जो परिवार देश में खाद्य सुरक्षा के तहत हर माह प्रति सदस्य 5 किलो गेंहू प्राप्त करता है, उन परिवारो को Ration Card KYC कराना जरूरी है | इसके बाद उस परिवार को राशन प्राप्त नहीं होगा |
Ration Card KYC में परिवार के सभी सदस्यों की KYC की जाएगी | यह KYC ग्राम के उचित मूल्य की दुकान पर होगी, जो बायोमैट्रिक प्रकार से की जाएगी | मुख्यत: बात बताई जा रही है की राशन कार्ड ई केवाईसी को आप बाहर से नहीं कर सकते, यह डीलर के द्वारा की ही कराई जाएगी | राशन कार्ड ई केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून है | इससे पहले राशन कार्ड ई केवाईसी की करा ले |
Ration Card KYC क्या है
देश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे है और उनको सरकार की ओर से प्रति सदस्य के अनुसार राशन दिया जाता है | इस राशन को लगातार प्राप्त करने के लिए उस परिवार को Ration Card KYC कराना होगा | जो Online की जाएगी | जिस प्रकार पहले भी बैंक में और अन्य जगहों पर इस प्रकार की केवाईसी हो चुकी है, उसी प्रकार उचित मूल्य की दुकान पर राशन कार्ड ई केवाईसी होगी | परिवार के सभी सदस्यों का होना जरूरी है | सभी के फिंगर को प्रेस करके राशन कार्ड ई केवाईसी की जाएगी |
राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे होगी
जिस प्रकार आपको पहले भी बताया है यह Ration Card KYC Online की जाएगी | लेकिन यह किसी अन्य ई – मित्र से नहीं होगी, बल्कि यह राशन देने वाले डीलर के द्वारा की जाएगी | जो Documents मांगे था उनको साथ में ले के जाना है | उचित मूल्य की दुकान पर डीलर के पास पूरे परिवार को जाना है | अंतिम तारीख से पहले यह Ration Card KYC की जानी चाहिए |
- राशन डीलर के पास पूरे परिवार को अपने Documents लेके जाना है |
- यह डीलर राशन कार्ड के नंबर डालेगा, उसके परिवार के सभी सदस्यों का एक – एक करके आधार कार्ड नंबर को Fill करेगा |
- जिस प्रकार आधार नंबर को Fill करेगा, उसी प्रकार उस सदस्य का फिंगर को प्रेस किया जाएगा |
- इस प्रकार राशन कार्ड ई केवाईसी को पूरा किया जाएगा |
Rajasthan Mukhyamantri Yuva Udyami Protsahan Yojana
Free Silai Machine Yojana 2024
Ration Card KYC के महत्वपूर्ण Documents
जो परिवार सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत राशन प्राप्त करते है उनको Ration Card KYC करना है | इस KYC को कराने के लिए साथ मे यह Documents लेके जाए –
- आधार कार्ड (सभी सदस्यों का) |
- जनाधार कार्ड |
- राशन कार्ड |
- वैध मोबाईल नंबर |
राशन कार्ड ई केवाईसी का लाभ
Ration Card KYC कराने से विभिन्न प्रकार का लाभ होगा –
- सरकार की ओर से जो भी राशन में update होगी, वो अपने आप update हो जाएगी, राशन में update करने के लिए किसी कार्यालय में चक्कर नहीं निकालने है |
- परिवार के सभी सदस्यों का Date एक साथ स्टोर रहेगा, इससे सरकारी योजनाओ को फायदा मिलेगा |
- किसी भी सदस्य का फिंगर प्रेस करके राशन प्राप्त किया जा सकता है |
- देश में किसी भी जगह से राशन प्राप्त किया जा सकता है |
- राशन डीलर के द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है |
Mukhyamantri Jeevan Janani Yojana 2024
Ration Card KYC से संबधित प्रश्न
देश में राशन कार्ड ई केवाईसी करने की अंतिम तारीख क्या है ?
देश में राशन कार्ड ई केवाईसी करने की अंतिम तारीख 30 जून 2024 है |
राशन कार्ड ई केवाईसी कैसे की जाएगी ?
उचित मूल्य की दुकान पर जा कर डीलर के द्वारा Ration Card KYC की जाएगी | यह अन्य किसी स्थान से नहीं होगी | परिवार के सभी सदस्यों के फिंगर प्रेस के द्वारा Ration Card KYC की होगी |