Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देश में गरीब परिवारों को हर साल 30 हजार का स्वास्थ्य बीमा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को लागू किया है | श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड देने की प्रक्रिया शुरू की है |
देश में जनगणना 2011 के तहत बहुत सारे परिवार गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे | इन परिवारो को भारत सरकार के द्वारा प्रति साल स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा | इन परिवारो को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है | जो list में Hospital है उन Hospital में इस बीमा के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा | इन परिवारों को किसी एजेंट के तहत शामिल हो सकते है |
Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024
देश में विभिन्न असंगठित क्षेत्र में काम करने करने वाले और गरीबी रेखा में आने वाले विभिन्न परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया है | इन परिवार को इस योजना के लिए एक स्मार्ट कार्ड बनाना है, इस कार्ड के तहत इनको हर साल 30,000/- तक स्वास्थ्य बीमा के तहत लाभ दिया जाएगा | इस कार्ड मने 16 अंकों के कुल नंबर होंगे | इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों को नाम जुड़ाने है, इसे आधार पर संबधित Hospital में बीमा कवर प्राप्त कर सकते है |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना अवलोकन
योजना का नाम | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना |
विभाग | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार |
उद्देश्य | गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना |
लाभार्थी | सभी वर्ग के गरीब परिवार |
सहायता | प्रति साल 30 हजार |
आवेदन | Offline |
Official Website | http://www.rsby.gov.in/ |
Punjab Vridha Pension Yojana 2024
Rashtriya Swasthya Bima Yojana का उद्देश्य
देश में गरीब परिवारों को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 को शुरू किया गया है | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है की इन परिवारों को प्रति साल स्वास्थ्य बीमा के तहत सहायता देना | ताकि यह परिवार अपना इलाज संबधित Hospital से आसानी से करा सके | आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होने के कारण बहुत सारे परिवार अपना इलाज नहीं करा पा रहे है, वे इस योजना के तहत कार्ड बना कर लाभ प्राप्त कर सकते है |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ और विशेषताएं
- Rashtriya Swasthya Bima Yojana में उनको शामिल किया जाएगा जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चिन्हित क्षेत्र में लाभार्थियों को चिन्हित किया है |
- इस योजन के तहत परिवार को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा | इस कार्ड को हर साल Updates करना होगा |
- इस कार्ड के तहत पूरे परिवार को एक साल में 30 हजार का बीमा कवर दिया जाएगा |
- परिवार के सभी सदस्यों का फिंगरप्रिन्ट लिया जाएगा, इसके तहत उनको पूरा डाटा एक साथ किया जाएगा |
- जो इस योजना में शामिल Hospital है उन्ही में ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
- बीमा कॉम्पनी के द्वारा अपने एजेंट के जरिए लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा |
- आवेदक को इस योजना के तहत Hospital में रहने और संबधित खर्चे यानि – दवाइयों आदि को शामिल किया है |
Rashtriya Swasthya Bima Yojana पात्रता
- आवेदक मूलरूप से भारत का निवासी होना चाहिए |
- सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा में आने वाले परिवार होना चाहिए |
- परिवार के कुल पाँच सदस्यों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |
Important Documents
- मूलनिवास प्रमाण पत्र |
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
- राशन कार्ड |
- आय प्रमाण पत्र |
- बैंक डायरी |
- मोबाईल नंबर |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया
देश में शुरू की गयी Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए परिवार को कहीं जाने की जरूरत नहीं है | जो list सरकार के द्वारा बीमा कंपनियों दी जाएगी, यह कंपनी अपने एजेंट के जरिए इन परिवारों के शामिल करेगी | अलग – अलग जगह विभिन्न शिविर शुरू करेगी और इस योजना की जानकारी देगी |
Mulina Mofat Shikshan Yojana 2024
Gruha Jyothi Scheme 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबधित प्रश्न
Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 के तहत कितना लाभ प्रदान किया जाएगा ?
जो परिवार इस योजना के तहत आवेदन करता है उनको प्रति साल 30 हजार तक स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में किन परिवारों को शामिल किया गया है ?
देश में जो परिवार गरीब रेखा में और असंगठित क्षेत्र में आते है उनको इस शामिल किया गया है |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन कैसे करे ?
Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 के लिए आवेदन संबधित बीमा कंपनी के द्वारा लाभार्थियों को शामिल करेगी | एजेंट के जरिए परिवारों को आवेदन करना है |