Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 Online Application, 60 वर्ष से अधिक BPL परिवारों को मिलेगा लाभ |

Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 Online Application – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2017 को देश में बीपीएल श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक सहायता और सहायक जीवन उपकरणों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना को शुरू किया गया है | जिन्हों ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY) के लिए आवेदन नहीं किया है वे Official Website से Online Registration कर सकते है |

 जो परिवार BPL है उस परिवार मे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सदस्यों को सरकार की ओर से निःशुल्क चलने की छड़ी कोहनी बैसाखी वॉकर/बैसाखी ट्राइपॉड/क्वाडपॉड आदि प्रदान की जाएगी | फरवरी 2024 तक 354 शिविरों में कुल 3 लाख, 64 हजार से अधिक इन वरिष्ठ नागरिकों उनके संबधित उपकरण दिए जा चुके है |

Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 अवलोकन

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024

राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है

देश में जो BPL श्रेणी के परिवार है इन परिवारों में वरिष्ठ नागरिकों और उम्र से संबंधित विकलांगता/दुर्बलता रखने वाले व्यक्ति को शारीरिक सहायता और सहायक जीवन उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराना | जो 80 साल से कम व्यक्ति है उनक इस शिविरों में जा कर यह सहायता मिलेगी और जो 80 से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक है उनको घर बैठे ही सहायता दी जाएगी | इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने 3 हजार से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया है | देश में हर राज्य के जिले के अनुसार अगल – अलग शिविरों को लगा कर Rashtriya Vayoshri Yojana मे आने वाले वरिष्ठ नगारिकों को सहायता दी जा रही है |


राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024

Rashtriya Vayoshri Yojana का लाभ और विशेषताएं

  1. BPL श्रेणी परिवार के वरिष्ठ नागरिकों की डॉक्टर के द्वारा जांच की जाएगी, उसके बाद इस योजना के अनुसार सहायता दी जाएगी |
  2. वरिष्ठ नागरिक और उम्र से संबंधित विकलांगता/दुर्बलता व्यक्ति को शिविरों में जा कर लाभ ले सकते है |
  3. राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत इन वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न उपकरण जैसे – वॉकर/बैसाखी, ट्राइपॉड/क्वाडपॉड, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेन्चर और चश्मे आदि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे |
  4. जो भी इस योजन के तहत उपकरण दिया जाएगा, उसका एक साल तक मेंटेंनेंस किया जाएगा |
  5. 80 साल से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे इस योजना का लाभ दिया जाएगा |
  6. हर जिले में 30% तक महिलाओ को इस योजना में शामिल होना जरूरी है |
  7. हर जिले में लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों द्वारा उपायुक्त/ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति के माध्यम से की जाएगी, जो हर ग्राम की list की बनाई जाएगी |
  8. इस योजना में 325 जिलों को चयनित किया गया, इन जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिया जाएगा |

राष्ट्रीय वयोश्री योजना से संबधित उपकरण

  • चलने की छड़ी
  • कोहनी बैसाखी
  • वॉकर/बैसाखी
  • ट्राइपॉड/क्वाडपॉड
  • कान की मशीन
  • व्हीलचेयर
  • कृत्रिम
  • डेन्चर चश्मा

Rashtriya Vayoshri Yojana पात्रता

  1. BPL राशन कार्ड |
  2. आधार कार्ड |
  3. पहचान पत्र |
  4. निवास प्रमाण पत्र |
  5. आयु प्रमाण पत्र |
  6. Medical Documents |

राष्ट्रीय वयोश्री योजना आवेदन प्रक्रिया

  • भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की Official Website के दिए गए link पर जाए |
  • इसके मुख्य पेज Schemes Section पर Click करना है |
  • यहाँ पर पर राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RRY) के लिए Registration link पर Click करना है |
  • इसमें आधार नंबर से Verify करना है, इसके बाद वरिष्ठ नागिरक से संबधित जानकारी को Form में Fill करना है, जैसे – घर का Address, City, Mobile Number, Bank की Details आदि |
  • Medical Documents, राशन कार्ड आदि को Upload करना है |
  • अंत में सभी Documents Upload होने के बाद इस Page को Close करके, Print निकाल लेना है |

इस Form को देखते हुए समिति के द्वारा आवेदक की जांच की जाएगी, इसके बाद इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

Haryana Ration Card New List 2024

Abua Awas Yojana 2nd Round List 2024
राष्ट्रीय वयोश्री योजना से संबधित प्रश्न
देश में राष्ट्रीय वयोश्री योजना को कब लागू किया गया था ?

1 अप्रैल 2017 को देश में राष्ट्रीय वयोश्री योजना को लागू किया गया है ?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ किसे दिया जाएगा ?

जो परिवार BPL श्रेणी से है, इनके वरिष्ठ नागिरकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत किन – किन उपकरण को निःशुल्क दिया जाएगा ?

इस योजना से संबधित विभिन्न उपकरण जैसे – ट्राइपॉड/क्वाडपॉड, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेन्चर और चश्मे आदि को निःशुल्क दिया जाएगा |


Leave a Comment