Ration Card Apply Online 2024, हर परिवार बनाए अपना नया राशन कार्ड, देखे जानकारी |

Ration Card Apply Online 2024 – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, भारत के द्वारा नए राशन कार्ड बनाए जाते है लेकिन हर राज्य की इसके अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की अलग Website है, तो आवेदक अपने राज्य की Website से Ration Card 2024 के लिए आवेदन कर सकते है | यहाँ Ration Card Kaese Banaye की सम्पूर्ण जानकारी को दिया गया है |

देश में Ration Card के जरिए गरीब परिवारो को सरकार खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है | अब केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू किया है | देश के किसी भी कौने से भारतीय नागरिक राशन प्राप्त कर सकते है | यहाँ देखे सकते है की Ration Card Apply Online 2024 कैसे करे और इसके साथ इससे जुड़ी जानकारी को भी देख सकते है |

राशन कार्ड क्या है ?

देश मे गरीब और मध्यम परिवार जिनको केंद्र और राज्य सरकार मिल कर हर माह परिवार के सदस्यों के अनुसार खाद्य सामग्री देगी है जो राशन कार्ड के अनुसार मिलती है | देश में अभी तक कुल 20 करोड़ से अधिक परिवारों के राशन कार्ड बन चुके है | जो परिवार अभी तक Ration Card नहीं बनाए है वे यहाँ से आवेदन कर सकते है |


Ration Card Apply Online 2024

Ration Card Apply Online 2024 अवलोकन

Ration Card के प्रकार

जो परिवार Ration Card के लिए आवेदन कर रहा है वे आवेदन करने से पहले देख सकते है की उनको कौनस Ration Card बनाना है | देश मे कुल पाँच Ration Card के प्रकार है जो इस प्रकार है –

  1. अंत्योदय (AAY) राशन कार्ड – इस Ration Card के तहत उस परिवार को प्रति माह 35 किलोग्राम राशन प्राप्त करने का अधिकार है | गेंहू के लिए प्रति किलो 2 रुपए देना होगा |
  2. APL Ration Card – इस Ration Card के तहत परिवार के सदस्य के अनुसार प्रति माह एक सदस्य को 5 किलोग्राम खाद्य सामग्री दी जाएगी |
  3. BPL Ration Card – इस Ration Card में वे परिवार आते है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है इस परिवार को प्रति सदस्य प्रति माह 5 किलोग्राम राशन दिया जाएगा |
  4. अन्नपूर्णा योजना (एवाई) – इस Ration Card में ये परिवार आते है जिनका आजीविका के कोई और साधन नहीं है | ये परिवार इस Ration Card पर निर्भर है | यह 65 साल से अधिक परिवार के लिए Ration Card है |
  5. प्राथमिकता वाले परिवार (पीएचएच) राशन कार्ड – इस Ration Card के तहत इस परिवार को प्रति माह प्रति सदस्य 5 किलो Ration दिया जाएगा |

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

Ration Card बनाने की पात्रता

जिन परिवार ने अभी तक Ration Card नहीं बनाने है तो वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता को देख सकते है –

  • भारत का मूलनिवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल हो |
  • गरीब परिवार से है वे ही Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है |

Ration Card बनाने के लिए Important Documents

  1. सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र |
  5. मोबाईल नंबर |

Ration Card बनाने के लिए आवेदन कैसे करे

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, भारत की Official Website के दिए गए link पर आवेदक को Click करना है |
  • इस विभाग के Home Page पर Ration Card Section पर Click करना है |
  • यहाँ सभी राज्य की अलग अलग Ration Card Details on States Portal के link पर जाना है |
  • आवेदक को अपने राज्य को Select करना है |
  • इसके बाद उस राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के Home Page से Ration Card बनाने का Form Download कर सकते है |
  • इस Form का Print निकालना है और इसमें जो भी सदस्यों की जानकारी मांगी है उनको भरना है |
  • इस Form पर जरूरी हस्ताक्षर करा कर, ई-मित्र पर जार कर Ration Card बनाने के लिए Online आवेदन करना है | इस प्रकार Ration Card को बना सकते है |

Rajasthan में Ration Card kaese banaye

जो परिवार मूलरूप से राजस्थान में रहते है वे इस प्रकार Ration Card को बना सकते है –

  • आवेदक को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान की Official Website पर जाना है |
  • इसके Home Page पर राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा हेतु नवीन आवेदन प्रक्रिया में आवेद पत्र को Download करना है |
  • इस  Form में आवेदक को अपनी जानकारी के साथ सदस्यों की जानकारी – आधार कार्ड नंबर, जनाधार कार्ड नंबर, जन्म तारीख आदि को भरना है |
  • इसके साथ Document की Copy को लगा कर, Form को नजदीक के ई-मित्र के पास जमा करना है
  • या वे इस विभाग की Official Website पर नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें के link पर Click करना है |
  • यह link SSO Portal को Open करेगा |
  • इसको Login करके Ration Card के लिए आवेदन कर सकते है |

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Haryana Ration Card New List 2024
राशन कार्ड से संबधित प्रश्न

देश में कुल कितने Ration Card बना चुके है ?

अभी तक देश में कुल 19.53 करोड़ Ration Card बना चुके है |

देश में Ration Card के कुल कितने प्रकार है ?

देश मे Ration Card के कुल पाँच प्रकार है |

नया Ration Card बनाने के लिए कैसे आवेदन करे ?

जिस परिवार को नया राशन कार्ड बनाना है वे Official Website से Form को Download करना है इसके बाद Form को भर, ई-मित्र से आवेदन कर सकते है |


Leave a Comment