Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2024 – केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार पैदा करने के लिए स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना को लागू किया है | केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जो व्यक्ति रोजगार खोलेगा उसको Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के तहत ऋण दिया जाएगा |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के तहत आवेदक को 50% सब्सिडी दी जाएगी | इस योजना के लिए व्यक्ति को Online आवेदन करना है | केंद्र सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए एसजीएसवाई के तहत ऋण उपलब्ध करा रही है | देश में स्व-सहायता समूह, प्रशिक्षण, ऋण, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा और विपणन में गरीबों के लिए महत्वपूर्ण कदम है | जो गरीब व्यक्ति है उनको इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) क्या है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत केंद्र सरकार ने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) को लागू किया है | केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा 75:25 के अनुपात में व्यक्ति को ऋण दिया जाएगा | केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व्यक्ति यानि अनुसूचित जाति और जनजाति को प्राथमिकता दी जाएगी | जो व्यक्ति इस योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन करेगा उसको 50% सब्सिडी दी जाएगी |
केंद्र सरकार के द्वारा स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) में 40% महिला स्वरोजगार को शामिल करना और 3% विकलांग व्यक्ति को भी शामिल करना अनिवार्य है | इस योजना के तहत देश में 23 लाख के आस – पास स्वयं सहायता समूह बन चुके है | इस Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के तहत व्यक्ति को अधिकतम 7500/- का ऋण दिया जाएगा और जो अनुसूचित जाति – जनजाति है उनको 10,000/- तक ऋण दिया जाएगा | ग्रामीण क्षेत्र को विकास के पथ पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना 1999 – 2000 में शुरू की है |
Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2024 अवलोकन
योजना का नाम | स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) |
लागू किया | केंद्र सरकार नें |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लागू वर्ष | 1999 – 2000 |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में विकास करना |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति |
सहायता | 50% सब्सिडी |
आवेदन | Online |
Official Website | https://www.india.gov.in/ |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा राज्य के तहत मिल कर स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) को लागू किया गया है | इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए ऋण उपलब्ध कराना है | ताकि ग्रामीण क्षेत्र मे अधिक से अधिक विकास हो | देश में अधिकत्तर ग्रामीण क्षेत्र मे विकास कम है, इस लिए रोजगार को पैदा करना है | इस ऋण के तहत कोई भी व्यक्ति अपना अपना काम खोल सकता है |
Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2024 महत्वपूर्ण बिन्दु
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के विकास पर ध्यान देना |
- एसजीएसवाई के द्वारा सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देना, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण के साथ – साथ आमदनी देने वाली परिसंपत्तियों की व्यवस्था करना है |
- जो अनुसूचित जाति और जनजाति से व्यक्ति है उनको एसजीएसवाई के तहत 50% सब्सिडी मिलेगी यानि अधिकतम 10,000/- तक |
- इसके वाला अन्य वर्ग के व्यक्ति को 30% सब्सिडी यानि 7500/- तक ऋण दिया जाएगा |
- जिस क्षेत्र में एसजीएसवाई को लागू किया जाता है उस क्षेत्र में एससी / एसटी की कुल 50% स्वरोजगार और कुल में 40% महिला, 3% विकलांग व्यक्ति होने चाहिए |
- Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana (एसजीएसवाई) के तहत जो ऋण दिया जाता है उस ऋण में केंद्र सरकार के द्वारा 75% और राज्य सरकार के द्वारा 25% ऋण दिया जाएगा |
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के तहत विभिन क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह बनाना ताकि इस समूह के द्वारा लघु उद्योगों के लिए लघु ऋण की व्यवस्था की आ सके |
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के तहत मिलने वाला ऋण केंद्र सरकार और राज्य सरकार का 75:25 अनुपात होगा |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) की पात्रता
- इस योजना के लिए केवल ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है |
- एसजीएसवाई के लिए अनुसूचित जाति – जनजाति वर्ग को प्राथमिकता दी है |
- व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो |
- एसजीएसवाई के लिए उस क्षेत्र का मूलनिवासी होना चाहिए |
Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2024 Documents
- मूलनिवास |
- आधार कार्ड |
- बैंक डायरी |
- Mobile Number |
- फोटो |
Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के तहत ऋण को प्राप्त करने वाले व्यक्ति को Online आवेदन करना है, जो इस प्रकार है –
- व्यक्ति को स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) की Official Website Open करनी है, जिस क्षेत्र से व्यक्ति निवासी है उस जिले की अलग Website है, उसको खोलना है |
- इसके Home Page पर Registration Option पर Click करना है |
- यहाँ व्यक्ति को General Information को Fill करना है, जैसे Name, Address, Email, Mobile Number, आधार कार्ड आदि |
- इसके बाद व्यक्ति को अपनी bank Details को Fill करना है |
- यहाँ व्यक्ति को अपनी सारे Documents को Upload करना है, फिर व्यक्ति को यह Registration Form Submit करना है |
AICTE Swanath Scholarship 2024
Ayushman Card Apply Online 2024
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana
Manbhavna Yojana
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना से संबधित प्रश्न
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) क्या है ?
केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा गरीब ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए ऋण देने की व्यवस्था करना है |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
एसजीएसवाई के तहत व्यक्ति को उनकी Category Wise ऋण दिया जाएगा, जो अनुसूचित जाति – जनजाति को 50% सब्सिडी यानि 10 हजार और बाकी को 30% सब्सिडी यानि 7500/- सहायता दी जाएगी |
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना (एसजीएसवाई) के लिए कैसे आवेदन करे ?
एसजीएसवाई के लिए व्यक्ति को Online आवेदन करना है, ऊपर दी गयी Website से आवेदन कर सकते है |