Unified Pension Scheme 2024 – केंद्र सरकार ने 25 अगस्त 2024 को सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया फैसला लिया है वह है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) 2025 | इस पेंशन स्कीम से इन कर्मचारियों को बसिक सैलरी के आधार पर रिटायर होने पर आधी पेंशन दी जाएगी | इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2004 के बाद जिनते भी कर्मचारी Join हुए है उनको लाभ दिया जाएगा |
केंद्र सरकार के द्वारा Unified Pension Scheme को 1 अप्रैल 2025 से लागू करने की योजना बनाई है | इस योजना को राज्य सरकार की लागू कर सकती है | अगर राज्य सरकार इस योजना को लागू करगी तो केंद्र और राज्य कर्मचारियों की संख्या कुल 90 लाख के करीब पहुँच जाएगी | इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में इन कर्मचारियों का योग्यदान 10% रहेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने अपना योग्यदान बढ़ा दिया है | इन कर्मचारियों को NPS या UPS दोनों मे से एक को चुनना है |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) क्या है ?
देश में OPS की मांग हो रही है और NPS का विरोध हो रहा है | इन दोनों के बीच केंद्र सरकार के द्वारा नई योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को ले कर आई है | जो देश में 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी | इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारी को मूल वेतन की 50% राशि गारंटी के आधार पर पेंशन देने का प्रावधान किया है | यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का लाभ 1 अप्रैल 2004 के बाद लगने वाले सभी कर्मचारियों को मिलेगा | इस प्रकार कुल 23 लाख कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के दायरे में लाया गया है |
जो कर्मचारी जिस दिन रिटायर होता है उस दिन से पिछले 12 माह की सैलरी देखी जाएगी, इसके आधार पर कर्मचारी को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के आधी पेंशन मिलेगी | जिस कर्मचारी ने न्यूनमत 25 साल तक नौकरी की है उनको इस ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा | वैसे कर्मचारी के समाने दो Option दिए जाएंगे, उसको NPS या UPS मे से एक को चुनना है | फिर उसी के तहत पेंशन प्रदान की जाएगी |
Unified Pension Scheme 2024 अवलोकन
योजना का नाम | यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) 2024 |
लागू की | केंद्र सरकार ने |
लागू होगी | 1 अप्रैल 2025 |
लाभार्थी | 23 लाख कर्मचारियों को |
उद्देश्य | कर्मचारियों को 50% गारंटी पेंशन देना |
पेंशन का आधार | रिटायर के समय सैलरी के अनुसार |
न्यूनतम नौकरी | 25 साल |
लाभ मिलेगा | 1 अप्रैल 2004 के बाद सभी कर्मचारियों को |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को 50% पेंशन की गारंटी देना है | वहीं NPS में इन कर्मचारियों को 40% पेंशन दी जाती है | इस लिए सरकार के द्वार नए प्रावधान के तहत देश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने की योजना बनाई है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी |
Unified Pension Scheme 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी
- जो कर्मचारी न्यूनतम 25 साल तक नौकरी करेगा उनको यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का फायदा दिया जाएगा |
- UPS के तहत कर्मचारी को मूल वेतन जो रिटायर के समय है, उसके पिछले 12 माह के वेतन का औसत निकाला जाएगा, फिर 50% पेंशन दी जाएगी |
- जो कर्मचारी न्यूनतम 10 साल तक नौकरी करता है और रिटायर हो जाता है उनको 10,000/- की पेंशन मिलेगी |
- यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का बोझ कर्मचारियों पर 10% रहेगा और सरकार इस योजना में अपना योगदान 14% से बढ़ा कर 18.5% करेगी |
- जिन कर्मचारी के मृत्यु हो जाती है उसके जीवनसाथी को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत 60% पेंशन मिलेगी | यह पेंशन उस कर्मचारी के मृत्यु के 1 माह पहले की सैलरी के आधार पर दी जाएगी |
- जिन कर्मचारियों ने NPS को चुन रखा है वे अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को चुनने का मौका दिया जाएगा |
- जो कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को Select करते है तो उनको ग्रेच्युटी में नुकसान हो सकता है |
OPS, NPS और UPS में मुख्य अंतर क्या है
- ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) और UPS में बसिक वेतन की 50% पेंशन देने का प्रावधान है, वहीं NPS में 40% पेंशन देने का प्रावधान है |
- OPS में कर्मचारी का बिल्कुल भी योगदान नहीं था, वहीं NPS और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में कर्मचारी का 10% योगदान है |
- NPS में सरकार के 14% योगदान है और UPS में सरकार का 18.5% योगदान है |
- OPS और UPS मे महंगाई राहत (DR) का प्रावधान है और NPS में DR का प्रवधान नहीं है |
- OPS औ UPS में बाजार में निवेश नहीं है लेकिन NPS में बाजार निवेश शामिल है |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से संबधित प्रश्न
केंद्र सरकार के द्वारा देश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को कब लागू किया जाएगास ?
केंद्र सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू किया जाएगा |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में कौनसे कर्मचारी शामिल होंगे ?
जो कर्मचारी 1 अप्रैल 2004 के बाद Join हुए है उनको को शामिल किया जाएगा इस प्रकार कुल 23 लाख कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) क्या है ?
इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों को मूल सैलरी की 50% गारंटी पेंशन देने का प्रावधान है |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की गणना कैसे होगी ?
जिस समय कर्मचारी रिटायर होता है उस दिन से पिछले 1 साल की सैलरी का औसल निकाल जाएगा, उसका 50% पेंशन मिलेगा |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की मुख्य शर्त क्या है ?
जिन कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल नौकरी में दिए है उनको ही 50% गारंटी पेंशन का लाभ मिलेगा | जिसने 10 से 25 साल के बीच नौकरी की है उनको 10,000/- ही पेंशन मिलेगी |
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में कर्मचारियों का योग्यदान कितना है ?
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में कर्मचारियों का 10% योग्यदान रहेगा और सरकार का 18.5% योगदान रहेगा |