UP Sponsorship Yojana 2024, यूपी सरकार के द्वारा बच्चों को प्रति माह 4 हजार की सहायता, Offline करे आवेदन |

UP Sponsorship Yojana 2024 – उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राज्य में स्पॉन्सरशिप योजना 2024 को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत 18 साल से कम आयु वाले बच्चों को सरकार प्रति माह 4,000/- की सहायता दे रही है | इस योजना के लिए Offline आवेदन किया जाएगा |

उत्तर प्रदेश में आर्थिक कमजोरी वाले परिवार अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाते है इस लिए राज्य सरकार के द्वारा Sponsorship Yojana 2024 को लाया गया है | इसके तहत बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कर, शिक्षा में प्रोत्साहन करना है | जो परिवार एक लाख से अधिक साल में नहीं कमा पाते है वे परिवार इस योजना में शामिल है | UP Sponsorship Yojana 2024 से संबधित जानकारी को यहाँ देख सकते है |

स्पॉन्सरशिप योजना क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा में जोड़ने के लिए Sponsorship Yojana 2024 को लागू की है | इस योजना के तहत जो बच्चों 18 से कम आयु वाले है इनको प्रति माह 4 हजार दिए जाएंगे | यह योजना अभी हाल ही में लागू हुई है | इन बच्चों को इस प्रकार आर्थिक सहायता प्रदान कर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है | बच्चे के स्कूल में प्रवेश लेते ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन अभी आवेदन करने की Website सरकार ने जारी नहीं की है | बहुत ही जल्द Sponsorship Yojana 2024 के आवेदन शुरू होने वाले है |


UP Sponsorship Yojana 2024 अवलोकन

Mulina Mofat Shikshan Yojana 2024

IT Saksham Yuva Yojana 2024

उत्तर प्रदेश स्पॉन्सरशिप योजना 2024 का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में जो परिवार किसी जोखिम परिस्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे है, इन परिवार में कमाने वाले कोई नहीं है इन परिवारों को सरकार के द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना 2024 को शुरू किया है | इसके तहत जो बच्चा 18 साल से कम है उनको प्रति माह सहायता राशि प्रदान की जाएगी | विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की है |

UP Sponsorship Yojana 2024

Sponsorship Yojana 2024 पात्रता

उत्तर प्रदेश स्पॉन्सरशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने वाले इन परिवारों के बच्चों की यह योग्यता रखी है –

  • ऐसे बच्चे जिनके माता – पिता की मृत्यु हो गई है या वे तलाकशुदा परिवार से है |
  • ऐसे बच्चे जिनके माता / पिता एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है |
  • ऐसे बच्चे जो बेघर है, या विस्थापित है |
  • ऐसे बच्चे जिनको बाल श्रम, बाल तस्करी से मुक्त कराए हा या बाल गृह में जीवन यापन कर रहे है |
  • ऐसे बच्चे जो प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए है या विकलांग / लापता / घर का पता नहीं है |
  • ऐसे बच्चों से ग्रामीण परिवेश से आते है उनकी अधिकतम वार्षिक आय 72,000/- और शहरी क्षेत्र में अधिकतम वार्षिक आय 96,000/- है |

स्पॉन्सरशिप योजना 2024 Important Documents

UP Sponsorship Yojana 2024 के लिए आवेदन करने वाले इन बच्चों के पास यह Documents होने चाहिए –

  1. आधार कार्ड |
  2. आय प्रमाण पत्र |
  3. जन्म प्रमाण पत्र |
  4. माता / पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य बीमारी से ग्रसित Documents |
  5. स्कूल में प्रवेश लेने का Registration Number |
  6. बैंक डायरी |

स्पॉन्सरशिप योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जोखिमपूर्ण जीवन जीने वाले परिवारों के बच्चों के लिए Sponsorship Yojana को लागू किया है | ऊपर दी गयी योग्यता को रखने वाले बच्चों को Offline आवेदन करना है | यह आवेदन इस प्रकार कर सकते है –

  • जिले में जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय मे जाना है |
  • यहाँ से स्पॉन्सरशिप योजना का Form प्राप्त करना है |
  • इसके बाद इस Form को सावधानी पूर्वक भरना है |
  • फिर इससी कार्यालय में यह Form जमा करना है |
  • इस Form मे सारे Documents की Copy लगानी है |

Annasaheb Patil loan Yojana 2024

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
स्पॉन्सरशिप योजना से संबधित प्रश्न

Sponsorship Yojana को किस राज्य सरकार ने लागू किया है ?

स्पॉन्सरशिप योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू किया है |

स्पॉन्सरशिप योजना में किन बच्चों को शामिल किया है ?

Sponsorship Yojana में उत्तर प्रदेश में जोखिमपूर्ण जीवन यापन करने वाले परिवार को शामिल किया है |

स्पॉन्सरशिप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर प्रदेश में जो विभिन्न परिस्थिति में अपना जीवन जी रहे है, इन परिवारों के बच्चे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

Sponsorship Yojana के लिए बच्चों की अधिकतम आयु सीमा क्या है ?

जो बच्चे स्पॉन्सरशिप योजना के लिए आवेदन कर रहे है इनकी अधिकतम आयु सीमा 18 साल रखी है |


Leave a Comment